ताज़ा खबरें:

NCDEX Guar Bhav: एनसीडेक्स वायदा सहित आज हाजिर मंडियों में ये रहा ग्वार का ताजा भाव

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

NCDEX Guar Bhav Latest Update March 9th, 2023 एनसीडेक्स पर आज गुरुवार 9 मार्च को ग्वार सीड और ग्वार गम 3 फीसदि से ज्यादा की जोरदार तेज़ी के साथ बंद हुआ ।

ग्वार गम का मार्च वायदा आज सुबह 18 रुपये की गिरावट के साथ 11,661 पर खुला, आज के कारोबारी सत्र के दौरान ग्वार गम मार्च वायदा ने 11,650 का low और 12,146 का high बनाया । जबकि +398.00(+3.41%) रुपये की तेज़ी के साथ 12,077 पर बंद हुआ।

जबकि ग्वार सीड मार्च अनुबंध बीते कारोबारी दिन के मुक़ाबले 6 रुपये की गिरावट के साथ 5560 रुपए पर खुला। आज के कारोबारी सत्र के दौरान ग्वार सीड मार्च वायदा ने 5538 का low और 5788 का high बनाया, जबकि +171.00(+3.07%) रुपये की तेजी के साथ 5737 पर बंद हुआ।

ये रहा आज ग्वार का मंडी भाव Gawar ka Bhav 9/03/2023

  • रायसिंहनगर ग्वार का भाव 5200-5351 रू/क्विंटल
  • नोहर ग्वार का भाव 5325-5374 रू/क्विंटल
  • रावतसर ग्वार का भाव 5289-5339 रू/क्विंटल
  • हनुमानगढ़ ग्वार का भाव 5150-5339 रू/क्विंटल
  • गोलूवाला ग्वार का भाव 5100-5249 रू/क्विंटल
  • श्री गंगानगर ग्वार का भाव 5071-5361 रू/क्विंटल
  • जैतसर ग्वार का भाव 5340-5380 रू/क्विंटल
  • आदमपुर ग्वार का भाव 5370-5414 रू/क्विंटल
  • सिरसा ग्वार का भाव 4700-5300 रू/क्विंटल
  • ऐलनाबाद ग्वार का भाव 4500-5350 रू/क्विंटल
  • सिवानी ग्वार का भाव 5300-5560 रू/क्विंटल

इसे भी जरुर देखें : मंडी भाव 9 मार्च 2023: गेहूं, चना, नरमा, सरसों, जौ इत्यादि फसलों के नये दाम जारी, यहां देखें ताजा अपडेट

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now