नरमा 7000 के नीचे फिसला, देखें हाज़िर मंडियों में आज के भाव

Cotton Price 24 May 2023 : नरमा-कपास (Narma-Kapas) की कीमतों में तेजी आने की उम्मीद में बैठे किसानों को हर रोज़ झटका लग रहा है । नरमा कपास की क़ीमतों में अबकी बार हर रोज़ गिरावट ही देखने को मिल रही है। ऐसे में किसानों के लिए नरमा बेचना मुश्किल हो गया है। अगर किसान मौजूदा दाम में नरमा बेचते है तो उनके लिये लागत निकालना ही मुश्किल हो चुका है।

आज बुधवार को एक बार फिर नरमा भाव (Narma Bhav Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। हाज़िर मंडियों में आज नरमा भाव में 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल टूटा । आइये देखें राजस्थान और हरियाणा प्रदेश की मुख्य मंडियों में आज 24 मई को नरमा का हाज़िर दाम…

Read Also: Mustard Price 24 May: सरसों भाव में आज कितनी तेजी मंदी आई, यहाँ देखें ताजा रेट

नरमा भाव 24 मई 2023

रावतसर मंडी में नरमा 7100 रुपए

आदमपुर नरमा भाव 7000 रुपए गिरावट -150

ऐलनाबाद नरमा रेट 6970-7075 रुपए गिरावट -46

सिरसा नरमा भाव 7007 गिरावट रुपए -114

भट्टू नरमा भाव 6900 रुपए गिरावट -50

ये भी जाने : Subsidy For Farmers: इस कृषि मशीन की खरीद पर सरकार दे रही है ₹40,000 की सब्सिडी, किसान जल्दी करें आवेदन

डिस्क्लेमर :

उपरोक्त सभी कृषि उपज मंडियों के भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। व्यापार अपने विवेक से करें।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । मूलरूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला हूँ। मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि कृषक की होने से मैं खेती-बाड़ी से जुड़ा हुआ हूँ। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment