Narma Kapas Rate Today 31 December 2022: नरमा और कपास की क़ीमतों में आज साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन यानी शनिवार 31 दिसंबर को लगातार पाँचवें दिन भी हाजिर मंडियों में तेजी बनी हुई है । हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में आज नरमा 101 रुपये तेज, आदमपुर मंडी में नरमा 69 रुपये की तेज़ी आई है । जबकि राजस्थान की हनुमानगढ़ और रावतसर मंडी में आज नरमा भाव में क्रमश: 266 और 81 रुपये तक का उछाल देखने को मिल रहा है। इससे पहले कल यानी शुक्रवार को भी नरमा एवं कपास के दामों में क़रीब 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली थी । इसे भी ज़रूर जाने : Cotton Rate 2023: नये साल में नरमा कपास की कीमतों में बन रही है तेजी की संभावना, देखें ताजा रिपोर्ट
Aaj Ka Narma Kapas Bhav Today 31 Dec 2022
आज शनिवार 31 तारीख़ को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की मंडियों में नरमा और कपास के हाज़िर मंडी भाव और तेज़ी-मंदी की जानकारी मंडी अनुसार यहाँ प्रकाशित की जा रही । आइये देखें , आज के नरमा एवं कपास के ताजा मंडी भाव की लिस्ट …
राजस्थान में आज का नरमा कपास का भाव
रावतसर मंडी नरमा भाव 8741 तेजी 81 रू प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ मंडी नरमा भाव 8611 तेजी 266 रू प्रति क्विंटल
श्री गंगानगर मंडी नरमा भाव 8427 मंदा 44 रू प्रति क्विंटल
संगरिया मंडी नरमा भाव 8413 तेज़ी 167 रू प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी नरमा भाव 8771 तेजी 19 रू प्रति क्विंटल

हरियाणा में आज का नरमा कपास का भाव
आदमपुर मंडी नरमा भाव 8440 तेजी 69 रू प्रति क्विंटल
सिवानी मंडी नरमा भाव 8250 रू प्रति क्विंटल
सिवानी कपास का रेट 10200 रू प्रति क्विंटल
बरवाला मंडी नरमा भाव8203 तेज़ी 97 रू प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी नरमा भाव 8440 तेजी 101 रू प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद कपास का प्राइस 9866 रू प्रति क्विंटल
फतेहाबाद मंडी नरमा भाव 8350 तेजी 90 रू प्रति क्विंटल
फतेहाबाद कपास का भाव 9725 तेज़ी 165 रू प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी नरमा भाव 8300 मंदा 85 रू प्रति क्विंटल
सिरसा कपास का भाव 9600 रू प्रति क्विंटल
पंजाब में नरमा भाव
अबोहर मंडी नरमा भाव 8355 तेज़ी 85 रू प्रति क्विंटल
MP
COTTON 7300-8300(100KG)
ARIVAL 5000 BALES
Mkt up by 100
नोट : उपरोक्त भाव दोपहर 12:30 बजे तक के है।
Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले संबंधित कृषि उपज मंडी में संपर्क जरूर कर लें, क्योंकि भाव हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । धन्यवाद