ताज़ा खबरें:

नरमा की कीमतों में उछाल, भाव फिर से 12000 के पार, देखें नरमा भविष्य 2022 तेजी-मंदी रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 12 अप्रैल: सोमवार 11 अप्रैल को नरमा- कपास की कीमतों में फिर अच्छी तेजी देखने को मिली । हाजिर मंडियों में नरमे का बोली भाव एक बार फिर से 12000 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास कारोबार करता हुआ दिखाई दिया । राजस्थान-हरियाणा एवं पंजाब की मंडियों में नरमा भाव में 200 से 300 रुपए की तेजी देखने को मिली। वही अगर गुजरात की मंडियों की बात करें तो दाम 800 से 1000 रुपए तक का उछाल देखने को मिला।

देश की प्रमुख एग्रो कमोडिटी एजेंसी स्मार्ट इन्फो के मुताबिक़ सोमवार को गुजरात में कपास का भाव 20 किलो में 2500 रुपए तक बोला गया। जो की क्विंटल में 12500 रुपए बनता है। यहां 29 एमएम रूई 90800 पर आ गई है। गुजरात की कुछ मंडियों में कपास का भाव 13000 रुपए से अधिक होने की भी ख़बरें सामने आई है।

आदमपुर की मंडी में नरमा का भाव 12000 रुपये प्रति क्विंटल, सिरसा नरमा का भाव 11650 रुपये प्रति क्विंटल, ऐलनाबाद 11450 रुपये प्रति क्विंटल, बरवाला मंडी में नरमा का भाव 11000 रुपये प्रति क्विंटल, अबोहर की मंडी में नरमा का भाव 11500 रुपये प्रति क्विंटल, हनुमानगढ़ की मंडी में नरमा का भाव 11600 रुपये प्रति क्विंटल, सादुलशहर की मंडी में नरमा का भाव 11100 रुपये प्रति क्विंटल तक का दर्ज किया गया ।

नरमा भविष्य 2022 तेजी-मंदी

वर्तमान में नरमा भाव में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, नरमे की कीमते पिछले काफी दिनों से 11 से 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल के मध्य कारोबार करती देखी जा रही है । मौजूदा हालात को देखते हुए आने वाले दिनों में बड़ी मंदी की कोई सम्भावना नज़र नहीं आ रही । इसे भी देखें : मंडी भाव 11 अप्रैल 2022: ये रहे आज के सरसों चना ग्वार गेहूं जौ इत्यादि फसलों के हाजिर दाम

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now