सरसों सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट अगस्त, 8 2022 (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): बीते सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को जयपुर कंडीशन सरसों का भाव 6950 रुपये पर खुला था जो शनिवार शाम 6875 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह में सरसों में 150 से 200 की घट-बढ़ के साथ -75 रुपये कुन्टल की गिरावट दर्ज की गई।
विदेशी बाजारों से कमजोरी के संकेतों से सरसो में बीते सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी, वहीं कच्ची घानी में 1.5 से 2 रुपए किलो की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गयी सरसो का फंडामेंटल फ़िलहाल ना तेजी और ना ही मंदी का है। मरुधर एजेंसी ने 1 अगस्त को 48 लाख टन किसान और स्टॉकिस्ट, प्रोसेसर के पास रहने सरसो की रिपोर्ट दी थी। हालाँकि कई और एक्सपर्ट्स का मानना है की स्टॉक 40 लाख टन के आस पास ही रह गया है।
ऊँची कीमतें मिलने की उम्मीद में स्टॉकिस्ट और किसान अब तक सरसों का स्टॉक होल्ड करके चल रहे हैं। घटे भाव पर मीलों की मांग निकलने और बिकवाली कमजोर पड़ने से सरसो को सहारा मिलता है, लेकिन विदेशी बाजारों में कमजोरी से ऊपरी स्तरों पर मीलों की लेवाली भी अटक जाती है।
सलोनी प्लांट ने इस सप्ताह भाव 150 रूपए घटाकर 7300 किया। मौजूदा डिमांड विदेशी की उठा पटक सरसो इस सप्ताह भी सिमित दायरे में रहेगा। जयपुर सरसो के चार्ट के अनुसार 6775 का सपोर्ट है जिसके निचे टिकने पर ही गिरावट बढ़ेगी वहीं ऊपर में 7150 का रेजिस्टेंस है जिसके ऊपर टिकने पर ही तेजी की संभावना बनेगी।
इसे भी पढ़े : सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (8 अगस्त): सोयाबीन में इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट
पिछले सप्ताह अच्छी तेजी के बाद इस सप्ताह केएलसी 9.5% की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडोनेशिया ने सप्ताह के पहले ही दिन पाम तेल एक्सपोर्ट कोटा बढ़ाया फिर मंगलवार को रेफेरेंस प्राइस को 1-15 अगस्त के लिए घटाकर आधा किया। इंडोनेशिया से सस्ते दाम पर सप्लाई बढ़ने से मलेशिया पाम तेल की डिमांड कमजोर पड़ी वहीं मलेशिया पाम उत्पादन में भी सुधार देखने को मिल रहा है।
कमजोर एक्सपोर्ट और बढ़ते उत्पादन से जुलाई अंत में मलेशिया पाम तेल स्टॉक 9% बढ़ने का अनुमान रेडी स्टॉक की उपलब्धता टाइट होने पाम तेल के भाव कांडला पोर्ट पर मात्र 5 रुपये/10 किलो गिराकर 1210 पर दर्ज किया गया। पाम और सोया में अंतर कम होने से पाम की डिमांड सोया में शिफ्ट होने लगी है।
केएलसी में 3600 का टेक्निकल सपोर्ट है जहाँ हमने कल से ही अच्छी रिकवरी देखी जो की आगे 4150 तक बढ़ सकती है। कांडला पाम तेल में 1240 का रेजिस्टेंस है जिसके ऊपर टिकने पर ही आगे तेजी देखने को मिलेगी वहीं निचे में 1100 का बहुत मजबूत सपोर्ट है जिसके निचे जाने की गुंजाइश कम व्यापारी गिरावट में डिमांड अनुसार 7-10 दिन का माल पकड़ें और उछाल में मुनाफावसूली करें।
इसे भी पढ़े: सरसों माँग और आपूर्ति के चलते बड़ी गिरावट की गुंजाइश नहीं, देखें तेजी-मंदी रिपोर्ट
नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।