सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 22 अगस्त 2022 (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): बीते सप्ताह के प्रथम कारोबारी दिन यानि सोमवार (अगस्त 15) को जयपुर में कंडीशन सरसों का रेट 7000 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला और शनिवार शाम को 75 रुपये प्रति क्विंटल टूटकर 6925 रुपये पर बंद हुआ।
सरसो के भाव में ज्यादा घट बढ़ नहीं
सरसो और सरसो तेल की कीमतों में बीते सप्ताह (15 से 20 अगस्त) हल्की गिरावट आई। विदेशी बाजारों में मंदी से सरसो और सरसो तेल पर दबाव पड़ा. हालाँकि अन्य तेल-तिलहन की तुलना में सरसो में अधिक गिरावट नहीं थी।जहाँ एक तरफ सोयाबीन में बीते सप्ताह 300 रुपए/क्विंटल की गिरावट आयी लेकिन सरसो में 25-100 रूपए की गिरावट दर्ज की गयी।
इसी प्रकार सोया और पाम तेल में इस सप्ताह 5-7 रुपए की गिरावट आयी लेकिन सरसो तेल में मात्र 1-2 रुपए / किलो की कमजोरी आयी।
जुलाई महीने में सरसो खल का एक्सपोर्ट जून की तुलना में 53% गिरकर 1.44 लाख टन हुआ घटे भाव मीलों की मांग बेहतर लेकिन ऊँचे भाव पर लेवाली कमजोर सोया, पाम के साथ सरसो तेल का अंतर इस वक्त 15 रूपए/किलो का बना हुआ है। जिसके चलते मांग कमजोर बड़े अंतर के चलते सरसो तेल की डिमांड सोया पाम की तुलना में सुस्त।
इसे भी पढ़े : Wheat Import: क्या गेहूं के आयात को मंजूरी देगा भारत? देखें लेटेस्ट अपडेट
आगामी दिनों में कारोबार सिमित दायरे में रहने की उम्मीद
आने वाले दिनों में सरसों और सरसो तेल में घट बढ़ के साथ सिमित दायरे में रहने का अनुमान। जयपुर सरसो में 7150 के ऊपर ही अच्छी बढ़त की उम्मीद. 6775 के करीब आने पर 7000 पर मुनाफावसूली करते चलें। सरसो तेल में भी स्थिरता को देखते हुए व्यापारी घटे भाव माल लेकर व्यापार करें।
मलेशिया पाम तेल वायदा में गिरावट
मलेशिया पाम तेल वायदा में इस सप्ताह 8% की गिरावट दर्ज की गयी। मलेशिया के पाम तेल एक्सपोर्ट में कमजोरी और उत्पादन बढ़ने से केएलसी कमजोर हुआ। हालाँकि मलेशिया मुद्रा रिंगिट में कमजोरी और सोया तेल के साथ बड़े अंतर के कारण केएलसी की गिरावट पर लगाम लगा।
सीबीओटी सोया तेल और मलेशिया पाम तेल के बीच 520$ टन से अधिक का अंतर केएलसी में फ़िलहाल 3950 का सपोर्ट है। विदेशी बाजारों में कमजोरी से घरेलू बाजार में पाम तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी।
कांडला पोर्ट पर पाम तेल के भाव में 7.5 रूपए/किलो की गिरावट दर्ज की गयी। घरेलू बाजार में डिमांड सामान्य है जबकि सप्लाई अगस्त में डिमांड से ज्यादा रहा। इम्पोर्टेड तेल और रेडी माल के बीच बड़े अंतर के चलते पाम तेल में ऊपरी स्तर पर मांग कमजोर कमजोर मांग से कोई भी तेजी टिकाऊ नहीं दिख रहा है। कांडला पाम तेल चार्ट के अनुसार 1140 का सपोर्ट है सपोर्ट होल्ड करने पर अस्थयी रिकवरी देखने को मिल सकती है लेकिन डिमांड सप्लाई को देख कर टिकाऊ तेजी नहीं इसलिए डिमांड अनुसार काम करें।
ये भी पढ़े : Mustard Price: सरसों, कच्ची घानी एवं एक्सपेलर तेल का भाव, तेजी मंदी रिपोर्ट
नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
Sarso or rokna chahiye ya nahi