ताज़ा खबरें:

सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (17 अक्टूबर): दिवाली पर खाद्य तेलों की डिमांड से सरसों में मजबूती

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 17 अक्टूबर 2022 (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): नमस्कार किसान साथियों , आइये देखें हफ्तेभर में सरसों का बाजार कैसा रहा ? और इस हफ्ते क्या रहेगी चाल? दोस्तों बीते सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को जयपुर में सरसों का भाव 6500 रुपये पर खुला था, जोकि हफ्तेभर में उतार-चढ़ाव के बाद शनिवार शाम को 225 रुपये की तेजी के साथ 6725 रुपये पर बंद हुआ। इसे देखें : हाजिर मंडियों के सरसों के ताज़ा भाव यहाँ देखें

बीते सप्ताह के दौरान सरसों में प्लांटो की अच्छी मांग निकलने से मजबूत देखने को मिली । सरसो तेल की मांग अन्य तेलों की तुलना में इस सप्ताह बेहतर रही, जिसके चलते 5 रूपए किलो की बढ़त आयी। खल की मांग सामान्य रहने से भाव लगभग स्थिर रहे। पिछले सप्ताह की तुलना में सरसो की आवक में बढ़ोतरी हुई। सप्ताह अंत में सरसो और सरसो तेल में लेवाली कुछ घट गयी।

सरसो की बुवाई शुरू हो गयी और किसानों (Farmers) को प्रोत्साहन देने लिए मोपा ने सरकार से स्टॉक लिमिट हटाने और वायदा कारोबार शुरू करने का निवेदन किया है।

राजस्थान , उत्तर प्रदेश में बेमौसम बरसात से सरसो की बुवाई में देरी, पिछले दो सप्ताह से सरसो में तेजी के बाद ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करने की राय इन स्तरों से बड़ी मंदी नहीं दिखाता। इसलिए भाव घटने पर ट्रेडर्स ट्रेडिंग के नजरिये से फिर खरीदारी कर सकते हैं।

केएलसी रिपोर्ट AMSPEC के अनुसार 1-15 अक्टूबर के बीच मलेशिया पाम तेल एक्सपोर्ट (Malaysia palm oil export) 1.9 % बढ़ा वहीं ITS के अनुसार एक्सपोर्ट में 4 % की गिरावट आयी।

शुक्रवार को केएलसी में 5 % की तेजी आयी मॅलेशिया ने नवंबर महीने के एक्सपोर्ट ड्यूटी (export duty) पर रिफरेन्स मूल्य को घटाया वहीं इंडोनेशिया ने भी रिफरेन्स घटाया। जिसके चलते एक्सपोर्ट ड्यूटी 33$ से घटकर 35$ हो गया है। इस खबर के चलते केएलसी में अगले सप्ताह मुनाफावसूली देखने को मिल सकता है। नवंबर से जनवरी के बीच मलेशिया और इंडोनेशिया में बारिश से उत्पादन कमजोर रह सकता है।

घरेलू बाजार का आउटलुक दिवाली की खरीदारी समाप्त होने के बाद डिमांड सुस्त होने से पाम तेल में इस सप्ताह कमजोरी आयी। कांडला पाम तेल इस सप्ताह 2.5 रुपये / किलो गिरकर 925 पर दर्ज किया गया। कांडला पाम और सोया तेल के बीच अंतर बढ़कर 32 रुपये / किलो हुआ। बड़े अंतर के चलते पाम तेल में बड़ी मंदी की गुंजाइश कम आम तेल का आयात लगातार बढ़ रहा है।

सितम्बर महीने में पाम तेल (Palm oil) का आयात 17.78 % बढ़कर 11.71 लाख टन हुआ अच्छी सप्लाई और अब दिवाली की डिमांड खत्म होने से अगले सप्ताह पाम तेल में दबाव बना रहेगा। पाम तेल में अब डिमांड अनुसार खरीदारी पर फोकस करें और दिवाली से पहले पुराना स्टॉक खाली करें।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now