सरसों सप्ताहिक रिपोर्ट (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार जयपुर सरसों नयी 7100 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 7100/25 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दोरान सरसों में +25 रूपये कुन्टल की मजबूती दर्ज हुई, सरसो और सरसो तेल के भाव इस सप्ताह सपाट रहा लेकिन खल में मजबूती आयी।
विदेशी बाजार में पाम तेल की मंदी से सभी तेलों पर असर पड़ा पाम तेल सस्ता होने से अन्य तेलों की डिमांड पर कमजोर पड़ती है। इसलिए डिमांड के लिए अन्य तेलों के भाव अपने आप को एडजस्ट करते हैं मार्च से मई के बीच 43 लाख टन सरसो क्रश होने का अनुमान।
पिछले वर्ष सामान अवधि की तुलना में सरसो की क्रशिंग 30% अधिक हुई सोया और पाम तेल में में गिरावट से सरसो तेल का भाव सोया और पाम से ऊँचा हुआ। सोया के साथ अंतर 3-4 रूपए /किलो हुआ वही कांडला पाम तेल के साथ अंतर 8-9 रुपए/किलो हुआ डिमांड ऊँचे में अटकने और निचे बिकवाली रुकने से जयपुर सरसो इस सप्ताह घंटे बढ़ के बाद स्थिर बंद हुआ।
सलोनी प्लांट ने सप्ताह में भाव 150 रुपए घटाकर 7400 किया अन्य तेलों की सप्लाई फरवरी-मार्च में कम होने से सरसो की जमकर क्रशिंग लेकिन अब सरसो का क्रश मार्जिन माइनस में चले जाने से क्रशिंग के रफ़्तार धीमी पड़ सकती है। सरसो की आधी से ज्यादा फसल मार्केट में आ चुकी है वहीं उसमें से अधिकतर सरसो क्रशिंग में जा चुकी है।
आगे सीज़न में सरसों तेल और खल की डिमांड को बढ़ने पर सरसो की शॉर्टेज हो सकती है इसलिए लम्बी अवधि का नजरिया सरसो में अभी भी मजबूती का लगता है। लेकिन निकट भविष्य में सिमित मांग, विदेशी बाजारों की कमजोरी के चलते सिमित दायरे का कारोबार रह सकता है। जयपुर सरसो के अनुसार 6750/6800 जयपुर का स्तर ट्रेडिंग के नजरिये से खरीदारी करने का सही स्तर है।
सोयाबीन साप्ताहिक रिपोर्ट
सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाततराष्ट्र सोलापुर 7050 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 6800 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह दोरान सोयाबीन मे प्लांट बालो की मांग कमजोर रहने से -200 रूपये कुन्टल की गिरावट दर्ज हुई।
मानसून में देरी से सोयाबीन की बुवाई में देरी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 17 जून तक सोयाबीन की बुवाई गत वर्ष की तुलना में 37.4% पीछे सरकार ने खरीफ सीज़न के लिए सोयाबीन की एमएसपी में 350 ₹/क्विंटल बढाकर 4300 निर्धारित किया। इस सीज़न भी किसान ने एमएसपी के ऊपर ही अपनी फसल बेचीं सोयाबीन की बुवाई शुरू हो गयी और किसान बारिश के इंतज़ार कर रहा है।
पुरे सीज़न ऊँची कीमतों मिलने से सोयाबीन और कॅपास की बुवाई बढ़ सकती है, ऊपरी स्तरों पर प्लांट की खरीदारी कमजोर पड़ने से इस सप्ताह प्लांट ने 200/250 रूपए तक भाव घटाए वहीं निचे में जरुरत अनुसार माल न मिलने की वजह से प्लांट फिर भाव बढ़ा देते हैं ।
सोया तेल और डीओसी की डिमांड के अनुसार ही प्लांटों की सोयाबीन खरीदारी हो रही है डीओसी के भाव ऊँचे होने के कारण मई महीने में डीओसी निर्यात अप्रैल की तुलना में 26.25% गिरकर 18634 टन हुआ पिछले वर्ष की तुलना में 64.50% की गिरावट आयी।
डीओसी निर्यात में इस सप्ताह विदेशी बाज़ारों में भी गिरावट के रुख से सभी जिंसों में गिरावट दर्ज की गयी सीबीओटी सोयाबीन वायदा में इस सप्ताह 2.5% की गिरावट से भारतीय बाज़ारों में दबाव महसूस किया गया।
प्रमुख मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है स्टॉकिस्ट अब अपना माल बाजार में खाली कर रहे हैं जिससे बड़ी तेजी नहीं आ रही है। सोयाबीन की तेजी मंडी स्टॉकिस्ट की बिकवाली, मानसून की चाल पर निर्भर मानसून में देरी से सोयाबीन की बुवाई धीमी पड़ेगी, जिसको देख स्टॉकिस्ट अपना माल नहीं बेचेंगे मौजूदा सप्लाई डिमांड को देख सोयाबीन में 200/300 रूपए का सिमित दायरे का कारोबार रहने की उम्मीद।
सोया तेल विदेशी बाज़ारों में भारी गिरावट और घरेलू बाजार में कमजोर डिमांड से सोया तेल के भाव में आयी 8-10 रूपए/किलो की गिरावट। अर्जेंटीना सोया तेल एफओबी भाव भी इस सप्ताह में 144$/टन यानी 11 रूपए किलो तक गिरा अर्जेंटीना में क्रशिंग बढ़ने से सोया तेल की सप्लाई अच्छी है।
भारत सरकार द्वारा 0% ड्यूटी पर आयत की अनुमति से सोया तेल की सप्लाई भी बढ़ने लगी है मई महीने में भारत का सोया तेल अप्रैल की तुलना में 36.57% बढ़कर 3.73 लाख टन हुआ कई बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट के एमआरपी में 20 रूपए/किलो तक कटौती की, एमआरपी में कटौती से आनेवाले दिनों में आम जनता को घटे हुए भाव पर तेल मिलना शुरू हो जाएगा।
केएलसी और अर्जेंटीना सोया तेल की गिरावट से कांडला पोर्ट पर सोया तेल भाव 10 रूपए / किलो तक गिरा लगातार गिरावट से खरीदारी बेहद कमजोर रही, जिसके चलते एमपी और महाराष्ट्र के प्लांटों ने भी अपने भाव 8-10 रुपये किलो तक घटाए ।जानकर इन स्तरों से अब ज्यादा मंदी नहीं आने की बात कह रहे है ज्यादा में की बात कह रहे हैं लेकिन तेजी वाली भी बात नहीं है। कांडला पोर्ट सोया तेल भाव में अब 1375 का अगला सपोर्ट है सोया तेल में आगे चले 4-5 रूपए की और गिरावट आ सकती है इसलिए अभी नयी खरीदारी से बचें।
नोट कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें.