साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (4 जुलाई): सरसों सोयाबीन हफ्तेभर में रेट चढ़े या गिरे देखें लेटेस्ट रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): बीते हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को जयपुर में सरसों का रेट 6950 रुपये पर खुला था ओर शनिवार की शाम को 6950 रुपये पर ही बंद हुआ। इस प्रकार बीते सप्ताह के दोरान सरसों में उठापटक के साथ भावों मे स्थिरता रही।

चालू सप्ताह में सरसो के भाव 150-175 रूपए तक बढ़ने के बाद ऊपरी स्तरों से फिसला विदेशी बाजारों से सपोर्ट न मिलने से सरसो की तेजी पर लगाम लगा। जयपुर सरसो ऊपर में 7150-7175 तक बढ़ने के बाद सप्ताह अंत में 6950 पर बंद हुआ ।

सरसो तेल में भी सप्ताह के दौरान 3 रूपए तक की बढ़त दर्ज की गयी लेकिन केएलसी गुरुवार और शुक्रवार की गिरावट से सरसो तेल ने अपनी बढ़त गंवाई। जयपुर कच्ची घानी 3 रूपए किलो बढ़कर 1443 बढ़ने के बाद सप्ताह अंत में 1405 पर बंद तक हुआ।

विदेशी बाजारों की चाल, सरसो और तेल की डिमांड को देखते हुए जुलाई महीने में भी सरसो में 200-300 घट बढ़ के साथ सिमित दायरे में रहने का अनुमान है । पहले 4 महीने में ही आधे से ज्यादा सरसो की आवक हो चुकी है।

मरुधर एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जून महीने सरसो की आवक 5 लाख टन गिरकर 8.5 लाख टन की रह गई । सरसो सप्लाई डिमांड वही जून महीने में सरसो की क्रशिंग 2 लाख टन घटकर 10 लाख टन हुई । मार्च से जून तक कुल 62.25 लाख टन सरसो की आवक हुई, वही क्रशिंग 53 लाख टन पहुंचा 1 जुलाई को किसान के पास 45.75 लाख टन सरसो उपलब्ध वहीं स्टॉकिस्ट प्रोसेसर्स के पास 9.25 लाख टन सरसो बचा है। प्लांट्स और स्टॉकिस्ट के पास अगले एक महीने के लिए स्टॉक की मात्रा पर्यात्प है।

इसलिए डिमांड निकलने पर आगे चलके सरसो की सप्लाई टाइट हो सकती है। अगस्त से अक्टूबर के बीच सरसो में बढ़त देखने को मिलेगी टेक्निकल जयपुर सरसो के टेक्निकल चार्ट को देखें तो 6775 का मजबूत सपोर्ट है। जब भी जयपुर सरसो 6775 के करीब आता है भाव स्थिर हॉकर बढ़ जाते हैं 7150 रेजिस्टेंस का काम कर रहा है, जिसके ऊपर टिकने पर ही आगे की तेजी आएगी। लेकिन विदेशी बाजारों का हाल देख कर और घरेलु डिमांड सप्लाई को देख सरसो 6775/7200 के बीच रहने की उम्मीद है ।

सरसों (MUSTARD) भाव 04-07-2022 eMandiRates

भरतपुर मंडी सरसों भाव लोकल 6482 सरसों आमदनी करीब 1500-1800 कट्टे (42% condition)
जयपुर -6950
दिल्ली -6700
गोयल कोटा-6700+0
नोहर – 6300
केकड़ी-6000/6600 आवक 700 बोरी
बरवाला -6400+0 आवक -1500 बोरी
ग्वालियर -6400/6450-50 आवक-500 बोरी
जबलपुर-4700/5400 आवक 30 बोरी
देवास 5500/5600
खुर्जा 6250 आवक 100 कट्टे
उझानी 6150 आवक 600 कट्टे

इसे भी पढ़े : Aaj Ka Sarso ka bhav: आज का सरसों का भाव

सोयाबीन सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट :

soybean teji mandi weekly report

सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): बीते सप्ताह ( 27 जून से 2 जुलाई) की शुरुआत में सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर 6650 रुपये पर खुला था जोकि शनिवार शाम 6600 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन की कीमतों में उठापटक के साथ प्लांटों में मांग कमजोर रहने से भाव में -50 रूपये कुन्टल की गिरावट दर्ज की गई ।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मानसून की गति में सुधार बारिश होने से सोयाबीन की बुवाई ने रफ्तार पकड़ी और 01 जुलाई तक सोयाबीन की बुवाई 30.52 लाख हेक्टेयर में पूरी हो चुकी थी। सामान अवधि की तुलना में बुवाई पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 0.8% तक बढ़ गई है। जुलाई महीना बुवाई के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए बारिश पर नजर बनी रहेगी।

पिछले साप्ताहिक की फंडा मेंटल रिपोर्ट में कीर्ति प्लांट में 7000 का लक्ष्य दिया था जो की हासिल हुआ। बुवाई की रफ्तार बढ़ने और वैश्विक बाजार में गिरावट से ऊपरी स्तरों से सोयाबीन का भाव टुटा। विदेशी बाजारों में मंदी से खाद्य तेलों की कीमतों में ऊपरी स्तरों गिरावट आयी।

सोया तेल की कीमतों में गिरावट के साथ डीओसी की निर्यात मांग सुस्त पड़ी तेल और डीओसी में गिरावट से सोयाबीन में भी दबाव पड़ा। इस सप्ताह सोयाबीन की कीमतें 400-500 रूपए तक बढ़ने के बाद बिकवाली आने से 300 रूपए टूटा विदेशी बाजारों से TRQ कोटे से सोया तेल का आयत और डीओसी की कमजोर मांग से सोयाबीन के भाव और गिर सकते हैं।

सोयाबीन टेक्निकल रिपोर्ट:

महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट के चार्ट पर 6350 का सपोर्ट है ऊपर में 7150 का रेजिस्टेंस है। जानकार का लक्ष्य 6950/7000 हासिल हुआ इसलिए अभी नयी खरीदारी की राय नहीं 6350 के सपोर्ट को होल्ड करने पर ही खरीदारी करनी चाहिए।


सोयाबीन फंडामेंटल:

इस सप्ताह सोया तेल के भाव 5 रूपए/किलो तक बढे विदेशी बाजारों में सप्ताह की शुरुआत में बढोतरी से मिला ग्राहकी का सपोर्ट लेकिन सप्ताह अंत विदेशी बाजारों में गिरावट के चलते सोया तेल के भाव ने बढ़त गंवाई। भारत सरकार ने 20 लाख टन सोया तेल TRQ का कोटा 99 आवेदकों को प्रदान किया। नवंबर 2020 से अक्टूबर-2021 के बीच भारत ने 28.66 लाख टन सोया तेल आयत किया था, जिसके देखते हुए 20 लाख टन सोया तेल आयत अनमति भारत के डिमांड से कम ही है।

SEA ने सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी दर पर पुनर्विचार करने के अपील की थी, लेकिन सरकार की नियत अभी ड्यूटी में बढोतरी की नहीं सोया तेल एफओबी 115$ / टन तक बढ़कर 1512$/ टन पहुंचा था। लेकिन कच्चे तेल में गिरावट के साथ अन्य मार्केट में मंडी से भाव फिसलकर 1390$/ टन पर दर्ज किया गया। जून महीने में सोया तेल का आयात 38% R गिरकर 2.29 लाख टन हुआ सोया तेल में अभी डिमांड के अनुसार बड़ी तेजी नहीं इसलिए सिर्फ रेडी रेडी माल लेकर व्यापर करें।

टेक्निकल कांडला पोर्ट के चार्ट के अनुसार 1290 का सपोर्ट है रेजिस्टेंस है वहीं 1365 का 1290 के निचे फिसलने पर गिरावट 1250 तक बढ़ सकती है। शार्ट कवरिंग के चलते 3-4 रुपए/किलो की मजबूती आ सकती है ।लेकिन उसमे हाथ में पड़ा माल निकलना चाहिए।

नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now