नई दिल्ली : दिवाली त्यौहार के चलते देश में तेल मिलों की मांग बनी रहने के चलते कल घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों (Mustard Price) में तेजी जारी रही । जयपुर में कंडीशन की सरसों की कीमतों में 25 रुपये की तेजी आकर दाम 6,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 2.25 लाख बोरियों ही हुई।
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को 11-11 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 1424 रुपये और 1414 रुपये प्रति 10 किलो के स्तर पर पहुंच गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 50 रुपये बढ़कर 2500 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई।
वैश्विक बाजार में तेजी
व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में अभी खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी बनी रहने का अनुमान है, जिस कारण घरेलू बाजार में सरसों एवं इसके तेल के भाव में और भी सुधार आयेगा। प्रतिकूल मौसम से जहां नवंबर महीने से सबसे बड़े पाम तेल उत्पादक देशों इंडोनेशिया के साथ ही मलेशिया में उत्पादन प्रभावित होने का डर है। वहीं रूस के काला सागर के समझौते से पीछे हटने से विश्व में खाद्य तेलों की सप्लाई फिर से प्रभावित होने का डर है।
रबी सीजन 2022-23 में तिलहन का रकबा बढ़ा
चालू रबी सीजन में रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई बढ़कर 15.11 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 10.79 लाख हेक्टेयर में हुई थी।
जानकारों के अनुसार सितंबर और अक्टूबर में उत्पादक राज्यों में हुई बारिश से सरसों की बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ने का अनुमान है।
हाजिर मंडियों में सरसों का भाव
Mustard Price : रावतसर सरसों 5400-6100 रुपए, सादुलपुर सरसों 39 लेव 6000 रुपए, गोलूवाला सरसों 5625-5800 रुपए, सूरतगढ़ सरसों 5350-6100 रुपए, श्री विजयनगर सरसों 5960-5485 रुपए, पूगल सरसो 5400-5470 रुपए, अनूपगढ़ सरसों 5500-5935 रुपए, ऐलनाबाद सरसों 5325-6121 रुपए, सिरसा सरसों 5300-6000 रुपए, सिवानी सरसों 5800-6400 रुपए, आदमपुर सरसों 6199 रुपए प्रति क्विंटल का रहा .
इसे भी पढ़े : मंडी भाव 2022: नरमा सरसों ग्वार मूंग मोठ इत्यादि सभी प्रमुख फसलों के हाजिर रेट