ताज़ा खबरें:

सरसों के भाव में तेजी, तेल एवं खल के दाम स्थिर

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली 28 जुलाई : सरसों की कीमतों में कल यानि बुधवार को हल्की मजबूती देखने को मिली , जबकि सरसों तेल और खल के भाव स्थिर रहे । जयपुर में 42% कंडीशन सरसों के भाव कल 25 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 6825 से 6850 रुपये प्रति क्विंटल, दिल्ली में 6500 रुपये और निवाई मंडी में सरसों का रेट 50 रुपये की तेजी के साथ 6775 रुपये/क्विंटल का दर्ज किये गये ।

केंद्र सरकार खाद्य तेलों की कीमतों की सप्ताहिक समीक्षा कर रही है, साथ ही घरेलू बाज़ार में सरसों का स्टॉक ठीक-ठाक है, जिसके कारण तेल मिलें अपनी जरूरत के हिसाब से ही सरसों की खरीद कर रही है। आने वाले महीने में देश से त्योहारिक सीजन की शुरुआत हो जायेगी। ऐसे में माना जा रहा है की तेल की मांग बढ़ेगी जिससे सरसों की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल सकती है।

सरसों की कीमतों में तेजी आई है जिसके वजह है की घरेलू प्रसंस्करणकर्ताओं ने सरसों के लिए अपनी खरीद बढ़ा दी है। हालंकि इस बीच सरसों की आवक स्थिर बनी रही। घरेलू खाद्य तेल बाजार में ज्यादातर मलेशियाई पाम तेल बाजार से प्रभावित है, जो बढ़ती इंडोनेशियाई आपूर्ति की चिंताओं के बीच मंदी का रुख बना रहा।

स्थानीय हाजिर मंडियों में भाव की बात करें तो कल राजस्थान प्रदेश की नोहर मंडी में सरसों का भाव 6220 (+120) , रावतसर सरसों 6013 (Lab 39.78) रुपये, संगरिया सरसों 6065 रुपये, हनुमानगढ़ 6045 रुपये, रायसिंहनगर 6091 रुपये, केसरीसिंहपुर 5975 रुपये, पदमपुर 5933 रुपये, पदमपुर 5800 रुपये, भरतपुर 6375 रुपये, श्री गंगानगर 6270 रुपये, देवली 6500 रुपये, बीकानेर 6000 रुपये, केकड़ी 6525 रुपये, वहीं हरियाणा प्रदेश की सिरसा मंडी में सरसों का रेट 6200 (+260) , ऐलनाबाद में सरसों का रेट 6172 , आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 6174 रुपये और सिवानी मंडी में सरसों का भाव 5825 रुपये प्रति क्विंटल तक का रहा.

सरसों भाव गुरुवार 28 जुलाई 2022 लेटेस्ट अपडेट

मंडी का नामसरसों का भाव (₹/क्विंटल)
सलोनी शमशाबाद7300 (+50)
सलोनी डिग्नर7300 (+50)
सलोनी अलवर7300 (+50)
सलोनी कोटा7300 (+50)
सलोनी आगरा7300 (42/4/0)
जयपुर मंडी6850
दिल्ली मंडी6500
अलवर मंडी6450/6500
भरतपुर6402 (+27)
कामन6402 (+27)
नदबाई6402 (+27)
डीग6402 (+27)
कुम्हेर6402 (+27)
नागौर6402 (+27)
नगर मंडी6402  (+27)
खेरली मंडी6500 (42%)
खैरथल मंडी6500 (+80)
महवा6402 (Lab 42%)
धौलपुर मंडी6450
भरतपुर मंडी6402
गोयल कोटा मंडी6700
अलवर मंडी6500
नेवाई मंडी6800
केकड़ी मंडी6525
बरवाला मंडी6060
हिसार मंडी6100
कम्मा मंडी6402
ग्वालियर मंडी6400
नंदवाई मंडी6400
नागौर मंडी6400
मन्दावर मंडी6450
श्री विजयनगर5722 (Lab 38.33)
ऐलनाबाद6050

इसे भी पढ़े : मंडी भाव आज का गेहूं जौ चना सरसों ग्वार मूंग मोठ नरमा इत्यादि फसलों का ताज़ा रेट यहाँ देखें

सरसों तेल का भाव

सरसों तेल एक्सपेलर 1354-1355 रुपये प्रति 10 किलो पर कारोबार कर रहा है। कच्ची घानी की कीमतें भी 1364-1365 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

सरसों तेल एक्सपेलर

  • जयपुर 1355
  • निवाई 1330
  • चरखी दादरी 1300
  • अलवर 1345
  • मुरैना 1320
  • गंगानगर 1320
  • सुमेरपुर 1310
  • गंगापुर 1330

कच्ची घानी का भाव

  • जयपुर 1365
  • निवाई 1355
  • भरतपुर 1350
  • गंगानगर 1335-40
  • कोटा 1365
  • हापुर 1480-90
  • गंगापुर 1340
  • मुरैना 1350
  • हिन्दौन 1350

सरसों खल का भाव 2625-2650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा ।

सरसों की कुल आवक

देशभर की सरसों उत्पादक मंडियों में सरसों की कुल आमदन तकरीबन 1.90 लाख बोरी की हुई, जिसमें राजस्थान में 90,000 बोरी, एमपी में 20,000 बोरी, यूपी में 25,000 बोरी, पंजाब और हरियाणा में 15,000 बोरी, गुजरात में 5000 बोरी और अन्य मंडियों में 35,000 बोरी की दर्ज की गई ।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now