सरसों भाव में तेजी बरकरार, देखें आज की तेजी-मंदी रिपोर्ट एवं सरसों के लेटेस्ट मंडी रेट्स

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली 04 जून: तेल मांग वृद्धि के चलते आज सरसों की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिल रही है । इससे पहले कल यानि शुक्रवार को भी सरसों के भाव में 25 से 100 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल दर्ज किया गया । जयपुर में आज सरसों कंडीशन का भाव 100 रुपये बढ़कर 7,000 रुपये प्रति क्विंटल पहुँच गया। देश भर की मंडियों में सरसों की कुल दैनिक आवक 3.60 लाख बोरियों की रही।

व्यापारियों के अनुसार आज शमशाबाद/दिगनेर/अलवर/कोटा में सरसों की कीमतों में जहां 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, वहीं जयपुर, अडानी अलवर /बूंदी में इसके दाम 100-100 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। हालांकि शिकागों और मलेशिया में आज पॉम तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के में अनुसार सरसों में अभी तेल मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही खरीद कर रही है, इसलिए मौजूदा

ये भी पढ़े : खरीफ फसलों की बुआई का रकबा 0.94% घटा, कपास व मोटे अनाज की बुआई का क्षेत्रफल घटा जबकि दलहन एवं गन्ने का बढ़ा

कीमतों में अभी सीमित तेजी-मंदी बनी रहने का अनुमान

जून अंत में तेलों की घरेलू मांग और अधिक बढ़ोतरी होगी जिसके बाद ही इसकी कीमतों में सुधार आने की सम्भावना है । मलेशियाई में पाम तेल की कीमतों शुक्रवार को लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद भाव नरम हुए ।

अगस्त महीने के वायदा अनुबंध में आज पॉम तेल के भाव 23 रिगिंट नरम होकर 6,445 रिगिंट प्रति टन पर बंद हुए।

शिकागों में आज इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में शाम के सत्र में सोयाबीन और सोया तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि मील के भाव में सुधार आया। हालांकि इंडोनेशिया ने अपने नागरिकों को पड़ोसी देश मलेशिया में पॉम तेल के बागानों में काम करने के लिए भेजने की योजना को रद्द कर दिया है, जिससे मलेशिया में श्रमिकों की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित होने का डर है। व्यापार मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ओके नूरवान ने कहा कि इंडोनेशिया ने

शुक्रवार तक कुल 275,454 टन पाम तेल उत्पादों के निर्यात परमिट जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 21 कंपनियों को ज्यादातर रिफाइंड, ब्लीच्ड और डीओडराइज्ड (आरबीडी) पाम ऑयल और ओलीन के लिए परमिट दिए गए है ।

कार्गो सर्वेयर सोसाइटी जनरल डी सर्विलांस ने गुरुवार को कहा कि मई महीने में मलेशियाई पाम तेल उत्पादों का निर्यात अप्रैल के 1,103,093 टन से 20.5 फीसदी बढ़कर 1,329,186 टन हो गया।

जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतों में शुक्रवार को 14-14 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश – 1,437 रुपये और 1,427 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2,650 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही ।

इसे भी जाने : क्या सरसों भाव में आएगी तेजी, क्या कहते हैं जानकार? देखें सरसों की मार्केट अपडेट एवं तेजी मंदी रिपोर्ट

सरसों का भाव आज 4 जून 2022 लाइव अपडेट

शमशाबाद/दिगनेर/अलवर/कोटा 7500 (+50)
अलवर 6700-6725 (+75)
अडानी अलवर /बूंदी 6775 (+100)
गोयल कोटा 6750
जयपुर 6975-7000 (+100)
दिल्ली 6750
धोलपुर 6400 (+20)
सुमेरपुर 6960 (+45)
बरवाला 6400 (+50)
हिसार 6500 (-100)
खुर्जा 6100 (-80)
नोहर 5800-6375 (+175)
रावतसर 5700-6496

सरसों की कुल आवक

ARRIVAL 3.60 LAKH BAGS
▪️RAJASTHAN:1,75,000
▪️MP: 20,000
▪️UP: 65,000
▪️HARYANA/PUNJAB:40,000
▪️GUJARAT:10,000
▪️OTHER:50,000

Web Title : Mustard prices continue to rise, see today teji mandi report and latest mustard market rates

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now