सरसों में कच्ची घानी एवं एक्सपेलर में गिरावट, देखें सरसों का ताजा रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Mustard Price 8 April 2023: तेल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में शनिवार को सरसों की कीमतें कमजोर हो गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 100 रुपये घटकर 5,725 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इन भाव में भी शाम के सत्र में मांग कमजोर देखी गई। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 9.75 लाख बोरियों की हुई। 

व्यापारियों के अनुसार आयातित खाद्य तेलों के दाम कमजोर होने के कारण घरेलू बाजार में सरसों तेल में ग्राहकी कमजोर है। इसलिए तेल मिलें सरसों की खरीद केवल जरुरत के हिसाब से ही कर रही हैं। उत्पादक राज्यों में मौसम साफ है, इसलिए आगामी दिनों में सरसों की दैनिक आवक और बढ़ेगी। इसलिए मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट आने के आसार हैं।

दिल्ली में कंडीशन की सरसों के दाम 50 रुपये कमजोर होकर भाव 5,400 रुपये तथा भरतपुर में 5,280 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। व्यापारियों के अनुसार ब्रांडेड तेल मिलों ने शाम के सत्र में सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की।

जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को लगातार चौथे दिन कमजोर होकर भाव क्रमशः 1091 रुपये और 1081 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 15 रुपये कमजोर होकर 2560 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

मुख्य बिन्दु

सरसों का भाव 8 अप्रैल 2023

आगरा शमशाबाद/दिगनेर (AGRA SHAMSHABA/DIGNER)-6175-25
अलवर सलोनी (ALBAR) SALONI)-6200-50
कोटा सलोनी (KOTA SALONI)-6125+0

जयपुर (JAIPUR)
सरसों (SARSO)5725/5750-75
सरसों ऑइल कच्ची घानी (SARSO OIL KACHCHI GHANi)10,900/10,910-150
सरसों ऑइल एक्सपेलर (SARSO OIL EXLELLOR)10,800/10,810-150
खल (KHAL)2560/2565-10

नई सरसों (NEW SARSON)
भरतपुर (BHARATPUR)LOCAL-5281-19
आवक (ARRIVAL)-1500/2000
कामां (KAMAN)-5281-19
कुम्हेर (KUMHER)-5281-19
नदबई (NADBAI)-5281-19
डीग (DEEG)-5281-19
नगर (NAGAR)-5281-19
कोटा (KOTA)-5281-19

दिल्ली (DELHI)
सरसों (SARSO)5450/5500-50
सरसों ऑइल एक्सपेलर (SARSO OIL EXLELLOR)10,500-100
चरखी दादरी (CHARKHI DADRI)
सरसों (SARSO)5400/5450-50
सरसों ऑइल एक्सपेलर (SARSO OIL EXLELLOR)10,400-100
खल KHAL)2470-20

नेवाई (NEWAI)
सरसों (SARSO)5311-64
सरसों ऑइल एक्सपेलर (SARSO OIL EXLELLOR)10,600-100
सरसों ऑइल कच्ची घानी (SARSO OIL KACHCHI GHANi)10,800-100
खल (KHAL)2460-40

टोंक (TONK)
सरसों (SARSO)5291-64
सरसों ऑइल कच्ची घानी (SARSO OIL KACHCHI GHANi)10,780-100
खल (KHAL)2450-40

अलवर (ALWAR) मंडी
कंडीशन (CONDITION)-5350
मण्डी (MANDi)-4800/5300
आवक (ARRIVAL)-8000
कच्ची-घानी (KACHCHi-GHANi)-10800
एक्सपिलर (EXPILOR)-10700
खल (KHAL)-2500

सरसों की आमदन

देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शनिवार को बढ़कर 9.75 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में आवक 9.25 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 5.50 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 60 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 90 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 90 हजार बोरी तथा गुजरात में 60 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 1.25 लाख बोरियों की आवक हुई।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment