Mustard Oil Price: सरसों तेल के दामों में जारी रहेगी गिरावट, देखें बाजार भाव रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mustard Oil Price Latest Update : उपज मंडियों में नई सरसों की आवक बढ़ने तथा मांग घटने से हाल ही में सरसों तेल के भाव 1000 रूपये प्रति कुंतल घट गए। भविष्य में भी इसमें तेजी की गुजाइश नजर नही आ रही है। जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में सरसों तेल के भाव में 500 रूपये प्रति क्विंटल की और गिरावट देखने को मिल सकती है ।

आप ई मंडी रेट्स के पाठकों को समय-समय पर विभिन्न कृषि जिंसों में तेजी-मंदी की जानकारी दी जाती है, इसी कड़ी में आज सरसों तेल की तेजी-मंदी के बारे में ये खबर प्रकाशित की जा रही है। आइये पढ़े ! सरसों तेल में तेजी-मंदी विस्तृत रिपोर्ट

सरसों तेल के भाव 1000 रूपये की आई गिरावट

हाल ही में किए गये एक ताजा सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व अन्य उत्पादक क्षेत्रों में नई सरसों की आवक बढ़ने तथा तेल मिलों की लिवाली कमजोर होने से एक माह के दौरान सरसों तेल के भाव 1000 रूपये घटकर 10900/10950 रूपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए है । टीनों में इसके भाव 100/150 रुपए घटकर 2150/2300 रूपये रह गए।

ये है मौजूदा दाम

हरियाणा मंडी में लूज में इसके भाव 10800 रूपये प्रति कुंतल बोले गए। उक्त अविध के दौरान सरसों के दाम भी क़रीब 500 से 700 रूपये घटकर 5000/5400 रूपये प्रति कुंटल रह गए।

जयपुर में उठाव न होने से सरसों तेल कच्ची घानी के भाव 1000 रुपए घटकर 10,910 से 10,920 रूपये प्रति कुंतल रह गए। टोंक निवाई लाईन में इसके भाव 11000 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। मांग के अभाव में भी 42 प्रतिशत सरसों के भाव 500 रूपये घटकर 5500/5575 रुपए प्रति कुंतल रह गए।

अलवर मंडी में लिवाली घटने से सरसों के भाव 600 रूपये गिरकर 5300 रूपये तथा  गंगानगर में भी 5400 रूपये प्रति कुंतल बोले गए। मंडियों में लूज में इसके भाव 5000/5100 रूपये प्रति कुंतल बोले गए।

देश में इस बार सरसों का अनुमानित उत्पादन

देश में गतवर्ष सरसों का उत्पादन 120 लाख टन के लगभग हुआ था। देश में इस बार सरसों की बिजाई 97 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में हुई है जो गतवर्ष से अधिक है। देश की विभिन्न मंडियों में सरसों की दैनिक आवक वर्तमान में 9.50 लाख बोरी दैनिक के लगभग की रही  है।  देश में सरसों का पुराना स्टाक अभी उपलब्ध हैं।

बिजाई का रकबा बढ़ने तथा अनकूल मौसम होने के कारण देश में इस बार सरसों का अनुमानित उत्पादन 130 लाख टन के लगभग होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दूसरी ओर बिकवाली बढ़ने से विदेशी तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहा। आवक का दबाव बढ़ने पर सरसों तेल के भाव 500 रूपए प्रति कुंतल और घट सकते हैं, उसके बाद बाजार ठहर जाएगा। इसे भी जाने : Mustard Price News: सरसों के भाव आए MSP से कम, खाद्य तेलों में भी गिरावट, 15 मार्च से हैफेड शुरू करेगी खरीद

Conclusion:

Sarso Tel ka Bhav : eMandirates.com के इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको सरसों और सरसों तेल भाव की तेजी-मंदी की जानकारी पर प्रदान की है। उपरोक्त प्राइस व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। क्योंकि दाम समय और डिमांड के अनुसार बदलते रहते है। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now