सरसों मंडी समीक्षा 21 जून: मजबूत मांग से सरसों 7000 रुपये के पार, तेल में 5 रुपये प्रति किलो का उछाल राजस्थान और अन्य उत्पादक राज्यों के बाजारों में निचले भाव पर मांग जोरों पर होने से सरसों में तेजी का दौर सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शाम तक जारी रहा। सरसों के भाव दोपहर में दो फीसदी से ज्यादा बढ़कर एक फिर 7000 रुपये पर पहुंच गए। शाम तक 75 रुपये और बढ़ने से आज की कुल बढ़त तीन फीसदी से ज्यादा हो गई। सरसों तेल में दिन भर में 52 रुपये प्रति दस किलो यानी 5 रुपये प्रति किलो की तेजी रही।
वायदा में सरसों के साथ दूसरे तेल और तिलहन में जोरदार उछाल दिखाई दे रहा है। डेलियन में भी ऑयल कांप्लेक्स तेजी का रुख लिए हुए हैं। हालांकि मलेशियन पाम तेल और एशियन ट्रेडिंग में सीबॉट सोयाबीन में गिरावट दर्ज की गई। मंडियों में सरसों की आवक में हफ्ते के पहले दिन सुधार दिखाई दिया आज दोपहर में जयपुर में 42 फीसदी कंडीशन सरसों 6975-6700 रुपये रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी अलग) पर बिक रही थी। शाम तक इसके भाव बढ़कर 7050-7075 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बीती शाम को भाव 6825-6850 रुपये पर बंद हुए थे। देश भर की मंडियों में सरसों की आवक 1.75 लाख बोरी (प्रति बोरी 80 किलो) से बढ़कर आज 2.25 लाख बोरी हो गई।
कांडला पोर्ट पर जून डिलीवरी पाम तेल 985 डॉलर से बढ़कर 1010 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया। सोया तेल डिगम जून डिलीवरी 1121 डॉलर से बढ़कर 1165 डॉलर प्रति टन हो गया। भारतीय रुपये में कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1017 रुपये और सोया तेल डिगम 1230 रुपये प्रति दस किलो पर बिक रहा है। गत दिवस पोर्ट पर क्रूड पाम तेल 1012 रुपये और सोया तेल डिगम 1210 रुपये प्रति दस किलो पर पर बिका था। एनसीडीईएक्स में सरसों के सभी अनुबंधों में मजबूती दिखाई दे रही है। सोयाबीन के सभी कांट्रेक्टों में भी गिरावट है।
हालांकि सोया तेल रिफाइंड कांट्रेक्ट मजबूत रहे घरेलू हाजिर बाजार में सरसों में मिलर्स, प्रोसेसर्स और स्टॉकिस्टों की खरीद भी जारी है। आगे की मांग को देखते हुए मिलर्स और स्टॉकिस्ट पर्याप्त स्टॉक जुटाने की कोशिश हैं। जोरदार खरीदारी निकलने से सरसों में तेजी दिख रही है। आज सरसों के भाव शाम तक 225 रुपये (तीन फीसदी से ज्यादा) बढ़कर 7075 रुपये पर पहुंच गये। हालांकि आज मंडियों में सरसों की आवक बढ़ गई। लेकिन मजबूत मांग के चलते इससे भी भाव पर कोई दबाव नहीं आया।
इसे भी पढ़े : मंडी भाव 21 जून 2021: सरसों में फिर से तेजी का रुख, देखें प्रमुख फसलों के हाजिर रेट
सरसों तेल भाव रिपोर्ट
सरसों तेल दोपहर में जयपुर में 1414-1415 रुपये और अन्य मंडियों में 1404-1405 रुपये प्रति दस किलो के भाव पर बिका। लेकिन शाम तक भाव जयपुर में 1424-1425 रुपये और अन्य मंडियों में 1414-1415 रुपये प्रति दस किलो हो गए। गत दिवस सरसों तेल जयपुर में 1372-1373 रुपये और अन्य मंडियों में 1362-1363 रुपये प्रति दस किलो पर बिका था।
सरसों खली भी शाम तक बढ़कर 2775-2800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। दोपहर में खली 2750-2775 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रही थी। गत दिवस सरसों खली 2700-2725 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी थी।
पूरे देश में सरसों की आवक 2.25 लाख बोरी की रही। राजस्थान में 1.25 लाख, एमपी में 10 हजार, यूपी में 25 हजार, हिमाचल प्रदेश में 15 हजार, गुजरात में 10 हजार और अन्य राज्यों में 40 हजार बोरी सरसों की सप्लाई आंकी गई।
एनसीडीईएक्स में शाम तक सरसों के भाव चार फीसदी से भी ज्यादा उछल गए। जुलाई वायदा 281 रुपये की तेजी के साथ 6805 रुपये हो गया। अगस्त वायदा 284 रुपये बढ़कर 6810 रुपये प्रति क्विंटल पर हो गया। जबकि सितंबर वायदा 177 रुपये बढ़कर 6777 रुपये पर दर्ज किया गया।
Read Also : इंदौर मंडी भाव : किराना, दालें, तेल-तिलहन, मसाले , सूखे मेवे थोक भाव रिपोर्ट
Sarso kabhav July main Maya rahega