सरसों बाजार भाव रिपोर्ट (Mustard Price) : नीचे दाम पर तेल मिलों की खरीद बढ़ने से घरेलू बाजार में गुरुवार को सरसों की कीमतों में सुधार आया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 50 रुपये तेज होकर भाव 6,025 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि बढ़े हुए भाव में शाम के सत्र में मिलों की खरीद कमजोर हो गई। इस दौरान जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें गुरुवारको 130-130 रुपये तेज होकर भाव क्रमशः 11980 रुपये और 11880 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। सरसों खल की कीमतें 25 रुपये बढ़कर 2450 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई।
व्यापारियों के अनुसार नीचे दाम पर तेल मिलों की खरीद बढ़ने से घरेलू बाजार में सरसों एवं इसके तेल के भाव में सुधार आया है लेकिन बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। विदेशी बाजार में जहां खाद्य तेलों के दाम कमजोर हो गए, वहीं उत्पादक राज्यों में मौसम साफ है। इसलिए आगामी दिनों में उत्पादक मंडियों में नई सरसों की आवक बढ़ेगी। वैसे भी चालू सीजन में सरसों का उत्पादन अनुमान ज्यादा है, साथ ही पुरानी सरसों का बकाया स्टॉक भी ज्यादा बचा हुआ है।
देशभर की मंडियों में कल सरसों की कुल आमदन 2 लाख 80 हजार बोरियों की हुई। जिसमें नई सरसों की आवक कल 50 हजार बोरियों की हुई ।
पाम वायदा में आई गिरावट
सिंगापुर स्थित पाम ऑयल एनालिटिक्स के सह-संस्थापक सथिया वरका ने कहा कि कल होने वाले मलेशिया पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) बैठक के आंकड़े आने से पहले मुनाफावसूली के कारण पाम वायदा में गिरावट आई है। जनवरी में मलेशिया से पाम ऑयल उत्पादों का निर्यात 21.7 फीसदी घटकर 1.15 मिलियन टन रहने की उम्मीद है, क्योंकि सबसे बड़े उपभोक्ता भारत और चीन की मांग इस दौरान कमजोर रही है।
अमेरिकी कृषि विभाग ने बुधवार को घरेलू मांग कमजोर रहने के कारण उम्मीद से ज्यादा सोयाबीन की आपूर्ति की रिपोर्ट जारी की है, हालांकि अर्जेंटीना में सोयाबीन की फसल के अपने पूर्वानुमान को कम कर किया।
विदेशी बाज़ारों की स्थिति
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी पर अप्रैल डिलीवरी के पाम ऑयल वायदा अनुबंध में 23 रिंगिट की गिरावट आकर भाव 3,947 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागों में सोया तेल के मार्च वायदा अनुबंध में भाव 0.07 सेंट कमजोर हुए। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 0.11 फीसदी कमजोर हुआ, जबकि इसके पाम तेल वायदा अनुबंध में 0.07 फीसदी की गिरावट आई।