नई दिल्ली 11 अक्टूबर 2022: तेल मिलों की खरीद बनी रहने से शनिवार को घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन सरसों के भाव बढ़ गए। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये तेज होकर 6,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सरसों तेल कच्ची घानी (Kachi Ghani Mustard oil) एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को क्रमशः 1368 रुपये और 1358 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर हो गई। इस दौरान सरसों खल (Sarso Khal) की कीमतें 2650 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
व्यापारियों के अनुसार घरेलू बाजार में सुबह के सत्र में सरसों के दाम तेज हुए थे, लेकिन शाम के सत्र में बढ़े दाम पर मिलों की मांग कमजोर देखी गई। शाम के सत्र में ब्रांडेड तेल कंपनियों ने सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की।
स्थानीय हाजिर मंडियों में सरसों के भाव
राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 6200 रुपए, संगरिया मंडी सरसों 6441 रुपए, पीलीबंगा मंडी सरसों 6050 रुपए, श्री गंगानगर मंडी सरसों 6339 रुपए, रायसिंहनगर मंडी सरसों 6080 रुपए, गोलूवाला मंडी सरसों 6291 रुपए, श्री करणपुर मंडी सरसों 6329 रुपए, अनूपगढ़ मंडी सरसों 6171 रुपए, श्री विजयनगर मंडी सरसों 6150 रुपए, देवली मंडी सरसों 6520 रुपए जबकि हरियाणा की सिरसा मंडी में सरसों का रेट 6000 रुपए, आदमपुर मंडी सरसों 6472 रुपए, ऐलनाबाद मंडी सरसों 6373 रुपए प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया .
पाम तेल उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी
1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मलेशिया से पाम तेल उत्पादों का निर्यात 480404 टन का निर्यात हुआ है, जोकि इसके पिछले महीने नवंबर की समान अवधि 420477 टन से ज्यादा है। व्यापारियों के अनुसार घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की मांग अभी बनी रहेगी, साथ ही स्टॉकिस्ट नीचे दाम पर सरसों की बिकवाली भी कम रहे हैं। हालांकि इसकी कीमतों में तेजी, मंदी आयातित खाद्य तेलों की कीमतों पर ही निर्भर करेगी।
सरसों की आवक में कटौती
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शनिवार को घटकर 2 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि शुक्रवार को इसकी आवक 2.50 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 80 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 20 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 50 हजार बोरियों की आवक हुई।
इसे भी पढ़े : मंडी भाव 10 दिसंबर 2022: हाजिर मंडियों में आज के नरमा ग्वार सरसों गेहूं बाजरी सहित सभी फसलों के रेट
Web Title : Mustard continues to rise! Know what is the latest price?