Mustard Price: खराब मौसम के चलते सरसों में तेजी जारी , मलेशिया क्रूड पाम आयल 6 सप्ताह के निचले स्तर

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Mustard Price 17 March 2023: प्रमुख सरसों उत्पादक राज्यों में बाईट 2 दिनों से खराब मौसम के चलते आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन सरसों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। जयपुर में कंडीशन की सरसों का प्राइस आज 75 रुपये प्रति क्विंटल के उछाल के साथ 5,725 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है । हालाँकि आज भी सरसों की कुल कल के मुक़ाबले 75 हजार बोरी घटकर 12.50 लाख बोरियों की रही ।

सरसों को ख़राब मौसम का सहारा

सरसों उत्पादक प्रमुख राज्यों खासकर के राजस्थान, हरियाणा, पंजाब एवं मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से सरसों की फसल को नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश संभव है। अत: खराब मौसम के कारण सरसों की कीमतों में और भी हल्का सुधार आने की संभावना है।

ये भी जाने : मंडी भाव 17 मार्च 2023: गेहूं नरमा सरसों जौ चना इत्यादि फसलों के आज के हाजिर बोली भाव

मलेशिया क्रूड पाम आयल 6 सप्ताह के निचले स्तर पर

निर्यात मांग मजबूत होने के बावजूद भी सोया तेल के दाम कमजोर होने के कारण मलेशिया क्रूड पाम आयल (सीपीओ) वायदा शुक्रवार को लगातार दूसरे सप्ताह गिरकर, छह सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।

कार्गो सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, पहली से 15 मार्च के दौरान मलेशियाई पाम तेल उत्पादों का निर्यात फरवरी की समान अवधि की तुलना में 55 फीसदी से 72 फीसदी के बीच बढ़ा है, क्योंकि ईद के त्योहार से पहले भारत की आयात मांग बढ़ी है।

पाम तेल वायदा में गिरावट

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी (Bursa Malaysia Derivatives Berhad) पर जून कॉन्ट्रैक्ट के पाम तेल (Palm Oil) वायदा अनुबंध में 12 रिंगिट यानी 0.31 फीसदी की गिरावट आकर भाव 3,921 रिंगिट प्रति टन रह गए।

इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल (Soya Oil) वायदा अनुबंध 0.70 फीसदी गिर गया, हालांकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.75 फीसदी तेज हो गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT)  में सोया तेल की कीमतें 0.61 फीसदी घट गई।

इसे भी पढ़े : Sarso Ka Bhav: देशभर की सभी प्रमुख मंडियों में ये रहे आज सरसों के ताजा रेट (17 मार्च 2023)

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now