किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Mustard Price: सरसों शुरुआती तेजी के बाद शाम को हुई कमजोर, दैनिक आवक स्थिर, देखें हाज़िर दाम

Jagat Pal

Google News

Follow Us

नई दिल्ली: घरेलू बाजार में शनिवार को सुबह के सत्र में तेल मिलों की मांग से सरसों की कीमतों (Mustard Price) में तेजी दर्ज की गई, लेकिन शाम को मुनाफावसूली से भाव में मंदा आया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव में 125 रुपये की तेजी आकर दाम 5,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे लेकिन शाम के सत्र में ब्रांडेड तेल मिलों ने खरीद कीमतों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 7.50 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।

व्यापारियों के अनुसार चालू सप्ताह के अंत में विदेशी बाजार में खाद्य तेलों के दाम तेज हुए हैं, जिस कारण घरेलू बाजार में सरसों एवं सरसों तेल की कीमतें बढ़ गई। हालांकि बढ़े भाव में जहां सरसों तेल में ग्राहकी नहीं बढ़ पा रही है, वहीं सरसों की खरीद भी तेल मिलें सीमित मात्रा में कर रही है। वैसे भी पिछले दिनों घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में आई गिरावट से तेल मिलों को डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारों के अनुसार किसानों के साथ ही व्यापारियों के पास सरसों का बकाया स्टॉक पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। साथ ही सरसों के दाम पिछले साल की तुलना में काफी नीचे आ चुके हैं, ऐसे में उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक तो बनी रहेगी, लेकिन मौजूदा भाव में स्टॉकिस्टों की बिकवाली जरूर कम हुई है। ऐसे में सरसों की मौजूदा कीमतों में अब बड़ी गिरावट के आसार कम है।

जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को 35-35 रुपये तेज कमजोर भाव क्रमश: 1040 रुपये और 1030 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 75 रुपये तेज होकर 2575 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

स्थानीय मंडियों में सरसों का भाव

Mustard Price :राजस्थान और हरियाणा की अनाज मंडियों में कल शनिवार को सरसों का न्यूनतम और अधिकतम बोली भाव निम्नलिखित प्रकार से रहे…

  • नोहर मंडी सरसों का भाव ₹4400-₹5070
  • संगरिया मंडी सरसों का भाव ₹4500-₹4975
  • गजसिंहपुर मंडी सरसों का भाव ₹4521-₹4894
  • देवली मंडी सरसों का भाव ₹4400-₹5350
  • श्री गंगानगर मंडी सरसों का भाव ₹4100-₹4950
  • श्री विजयनगर मंडी सरसों का भाव ₹4887 रुपये
  • पीलीबंगा मंडी सरसों का भाव ₹4760-₹4825
  • घड़साना मंडी सरसों का भाव ₹3975-₹4941
  • रावला मंडी सरसों का भाव ₹4350-₹5045
  • जैतसर मंडी सरसों का भाव ₹4402-₹4734
  • रायसिंहनगर मंडी सरसों का भाव ₹4430-₹4957 
  • खाजूवाला  मंडी सरसों का भाव ₹4300-₹4911
  • हनुमानगढ़ मंडी सरसों का भाव ₹4899
  • पदमपुर मंडी सरसों का भाव ₹4816
  • घड़साना मंडी सरसों का भाव ₹4725 
  • मेड़ता पीली सरसों ₹5500-₹6100
  • नागौर मंडी सरसों का भाव ₹3800-₹4800
  • सिरसा मंडी सरसों का भाव ₹4300-₹4800
  • सिवानी मंडी सरसों का भाव ₹ 4625-₹5125
  • ऐलनाबाद मंडी सरसों का भाव ₹4500-₹4941
  • आदमपुर मंडी सरसों का भाव ₹5000

देशभर में सरसों की आवक

देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक शनिवार को 7.50 लाख बोरियों की हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 3.75 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 90 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 70 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 80 हजार बोरी तथा गुजरात में 40 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 95 हजार बोरियों की आवक हुई।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

1 thought on “Mustard Price: सरसों शुरुआती तेजी के बाद शाम को हुई कमजोर, दैनिक आवक स्थिर, देखें हाज़िर दाम”

  1. Bahut bahut dhanyawad Bhai ji ko aap aese hi kishan ki help karte raho

    Iswer aap ki manokamna purn kren

    Reply

Leave a Comment