सरसों-सोयाबीन बाजार भाव तेजी-मंदी रिपोर्ट 2021: देश में सोयाबीन के भाव उच्चतम स्तर पर बने हुए है इसके साथ वायदा बाजार (NCDEX) में भी सोयाबीन मजबूती लेकर बना हुआ है । कल भी सोयाबीन वायदा में अगस्त माह में 487 रु तेज होकर 8616 रु पर बंद हुआ तथा सितंबर माह 461 रु बढकर 8148 रु पर बंद हुआ । अंतरराष्ट्रीय बाजार तथा घरेलु उत्पादन में बारिश के कारण देरी के संभावना के चलते सोयाबीन के भावो को सपोर्ट मिल रहा है, फिलहाल बाजार में सोयाबीन के भाव 9000 रु प्रति क्विंटल के ऊपर चले गए है । अब स्थिति यह है की प्लांट वालो को भी माल मिलना मुश्किल हो गया है अब स्थिति यह है की आगे त्योहारी मांग को देखते हुए सोयाबीन तेल की खपत बढ़ जाएँगी और खाद्य तेलों के भाव और भी बढ़ जायेंगे ।
शिकॉगो एक्सचेंज में शुक्रवार देर रात को वायदा कारोबार में सोयाबीन डीगम के दिसंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत में दो प्रतिशत की तेजी आई नीमच में सोयाबीन दाना का प्लांट डिलिवरी भाव 9,225 रुपये क्विन्टल हो गया जो एक रिकॉर्ड है।
जबकि महाराष्ट्र के नांदेड में सोयाबीन दाना का प्लांट डिलिवरी हाजिर भाव 9,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इससे पॉल्ट्री वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की घरेलू मांग को देखते हुए सरकार को इसके निर्यात पर रोक लगा देनी चाहिये। सोयाबीन की अगली फसल अक्टूबर में आयेगी।
बाज़ार के जानकारों की माने तो जैसे दलहन बाजार के बढ़े वैसे सरकार ने दलहन पर स्टॉक लिमिट लगाई अब ऐसी तेजी की स्थिति तेल तिलहन में भी देखने मिल रही है । अब सरकार तेल तिलहन के बढ़ते भावो पर रोक लगाने के लिए क्या व्यवस्था करती है इस पर सब की नजर है । क्योकि ऐसे ही सोयाबीन के भाव बढ़ते रहे तो क्या सोयाबीन रिफाइंड तेल भी 200 रु प्रति किलो पर निकल जायेंगा । ऐसे में सरकार इस पर कुछ तो पर्यायी व्यवस्था निकालेंगी । ऐसे बातो की चर्चा बाजार में चल रही है अब सरकार की निति क्या रहेंगी । इस पर बाजार की नजर टिकी रहेंगी फिलहाल स्तिथि को देख जानकार इसमें और तेजी की संभावना बता रहे है?
सोयाबीन का मंडी भाव 2021
मंडी भाव रिपोर्ट जुलाई 2021: आइये देखें प्रमुख मंडियों में soybean के रेट..
मंडी का नाम | न्यूनतम मंडी भाव रुपये / क्विंटल मे | अधिकतम मंडी भाव रुपये / क्विंटल मे |
उज्जैन मंडी | ₹5200 | ₹8400 |
नीमच मंडी | ₹7000 | ₹ 9225 |
हरदा मंडी | ₹7000 | ₹8000 |
देवास मंडी | ₹5580 | ₹8150 |
अमरावती मंडी | ₹6890 | ₹8000 |
महाराष्ट्र-हिंगोली मंडी | ₹7040 | ₹8275 |
अकोट मंडी | ₹5000 | ₹8600 |
बांरा मंडी | ₹6000 | ₹8640 |
राजकोट मंडी | ₹5600 | ₹7850 |
बदनावर मंडी | ₹6500 | ₹8650 |
इंदौर मंडी | ₹5800 | ₹8150 |
इटारसी मंडी | ₹6500 | ₹8200 |
मंदसौर मंडी | ₹6000 | ₹7375 |
वाशिम मंडी | ₹6900 | ₹8700 |
रामगंज मंडी | ₹6000 | ₹9030 |
भवानी मंडी | ₹ 7800 | ₹8925 |
ललितपुर मंडी | ₹5000 | ₹7000 |
करंजा मंडी | ₹5800 | ₹8300 |
मांलगढ़ मंडी | ₹4990 | ₹7250 |
महरौनी मंडी | ₹6000 | ₹6600 |
दिल्ली मंडी | ₹5900 | ₹7300 |
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2021
बाजार में सरसों की बिकवाली कम हो रही है घरेलू बाजार में मांग सप्लाई के फासले को देख सटोरिये भी हावी हो रहे है जिसका असर सीधे वायदा बाजार दिखाई दे रहा है । सरसों के घरेलू बाजार में तेजी जारी रही है मिडिया द्वारा सरकार ने तिलहनों पर स्टॉक लीमिट लागू नहीं करने के जब से संकेत दिये तब से मंडियों में आवक घट गयी, बढ़े भावों पर मिलों की मांग सुस्त रही लेकिन आवक कम होने से कीमतों पर इसका कोई खास असर नहीं देखा गया ।
राजस्थान लाइन की मंडियों में सरसों की आवक कमजोर रही वायदा की तेजी के सपोर्ट से कीमतें सप्ताहांत तक 150/250 रुपए की तेजी देखने मिली तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में जयपुर 7725/50 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गये । देश में खरीफ तिलहन की बिजाई चल रही है और दूसरी और विश्व में तेल बाजार में चौतरफा तेजी चल रही है । जिसका सपोर्ट भारतीय तेल-तिलहन बाजार को मिल रहा है । मानसूनी बारिश नहीं होने और कम होने तथा देरी से हुई बारिश ऐसे स्थति में तिलहनों की बिजाई गत वर्ष से पीछे चल रही है । जिसे देखते हुए स्टाकिस्ट सक्रिय हैं आगे भाव तेज रहने की उम्मीद है ।
सरसों सलोनी का आगरा और कोटा में भाव 8,100 रुपये से बढ़कर 8,200 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। देश की अन्य सभी प्रमुख कृषि उपज मंडियों के लेटेस्ट भाव मंडी अनुसार देखने के लिए यहाँ पर जाएं.
सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना है ?
केंद्र सरकार द्वारा घोषित एमएसपी की नई दरों के मुताबिक साल 2021-22 के लिए पीली सोयाबीन का MSP 3950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है ।
सोयाबीन के ताजा मंडी भाव बताओ
वर्तमान में देश की सभी प्रमुख कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन का भाव लगभग ₹6000 से लेकर ₹9200 के आसपास बना हुआ है ।
सरसों का भाव कितना चल रहा है ?
आगरा और कोटा की मंडियों में सरसों सलोनी का भाव 7000 रुपये से 8200 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया.