रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सरसों और सोयाबीन के भाव, देखें विस्तृत रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों-सोयाबीन बाजार भाव तेजी-मंदी रिपोर्ट 2021: देश में सोयाबीन के भाव उच्चतम स्तर पर बने हुए है इसके साथ वायदा बाजार (NCDEX) में भी सोयाबीन मजबूती लेकर बना हुआ है । कल भी सोयाबीन वायदा में अगस्त माह में 487 रु तेज होकर 8616 रु पर बंद हुआ तथा सितंबर माह 461 रु बढकर 8148 रु पर बंद हुआ । अंतरराष्ट्रीय बाजार तथा घरेलु उत्पादन में बारिश के कारण देरी के संभावना के चलते सोयाबीन के भावो को सपोर्ट मिल रहा है, फिलहाल बाजार में सोयाबीन के भाव 9000 रु प्रति क्विंटल के ऊपर चले गए है । अब स्थिति यह है की प्लांट वालो को भी माल मिलना मुश्किल हो गया है अब स्थिति यह है की आगे त्योहारी मांग को देखते हुए सोयाबीन तेल की खपत बढ़ जाएँगी और खाद्य तेलों के भाव और भी बढ़ जायेंगे ।

शिकॉगो एक्सचेंज में शुक्रवार देर रात को वायदा कारोबार में सोयाबीन डीगम के दिसंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत में दो प्रतिशत की तेजी आई नीमच में सोयाबीन दाना का प्लांट डिलिवरी भाव 9,225 रुपये क्विन्टल हो गया जो एक रिकॉर्ड है।

जबकि महाराष्ट्र के नांदेड में सोयाबीन दाना का प्लांट डिलिवरी हाजिर भाव 9,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इससे पॉल्ट्री वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की घरेलू मांग को देखते हुए सरकार को इसके निर्यात पर रोक लगा देनी चाहिये। सोयाबीन की अगली फसल अक्टूबर में आयेगी।

बाज़ार के जानकारों की माने तो जैसे दलहन बाजार के बढ़े वैसे सरकार ने दलहन पर स्टॉक लिमिट लगाई अब ऐसी तेजी की स्थिति तेल तिलहन में भी देखने मिल रही है । अब सरकार तेल तिलहन के बढ़ते भावो पर रोक लगाने के लिए क्या व्यवस्था करती है इस पर सब की नजर है । क्योकि ऐसे ही सोयाबीन के भाव बढ़ते रहे तो क्या सोयाबीन रिफाइंड तेल भी 200 रु प्रति किलो पर निकल जायेंगा । ऐसे में सरकार इस पर कुछ तो पर्यायी व्यवस्था निकालेंगी । ऐसे बातो की चर्चा बाजार में चल रही है अब सरकार की निति क्या रहेंगी । इस पर बाजार की नजर टिकी रहेंगी फिलहाल स्तिथि को देख जानकार इसमें और तेजी की संभावना बता रहे है?

सोयाबीन का मंडी भाव 2021

मंडी भाव रिपोर्ट जुलाई 2021: आइये देखें प्रमुख मंडियों में soybean के रेट..

मंडी का नामन्यूनतम मंडी भाव रुपये / क्विंटल मेअधिकतम मंडी भाव रुपये / क्विंटल मे
उज्जैन मंडी₹5200₹8400
नीमच मंडी₹7000₹ 9225
हरदा मंडी₹7000₹8000
देवास मंडी₹5580₹8150
अमरावती मंडी₹6890₹8000
महाराष्ट्र-हिंगोली मंडी₹7040₹8275
अकोट मंडी₹5000₹8600
बांरा मंडी₹6000₹8640
राजकोट मंडी₹5600₹7850
बदनावर मंडी ₹6500₹8650
इंदौर मंडी₹5800₹8150
इटारसी मंडी₹6500₹8200
मंदसौर मंडी₹6000₹7375
वाशिम मंडी ₹6900₹8700
रामगंज मंडी₹6000₹9030
भवानी मंडी ₹ 7800₹8925
ललितपुर मंडी₹5000₹7000
करंजा मंडी₹5800₹8300
मांलगढ़ मंडी₹4990₹7250
महरौनी मंडी₹6000₹6600
दिल्ली मंडी₹5900₹7300

सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट 2021

बाजार में सरसों की बिकवाली कम हो रही है घरेलू बाजार में मांग सप्लाई के फासले को देख सटोरिये भी हावी हो रहे है जिसका असर सीधे वायदा बाजार दिखाई दे रहा है । सरसों के घरेलू बाजार में तेजी जारी रही है मिडिया द्वारा सरकार ने तिलहनों पर स्टॉक लीमिट लागू नहीं करने के जब से संकेत दिये तब से मंडियों में आवक घट गयी, बढ़े भावों पर मिलों की मांग सुस्त रही लेकिन आवक कम होने से कीमतों पर इसका कोई खास असर नहीं देखा गया ।

राजस्थान लाइन की मंडियों में सरसों की आवक कमजोर रही वायदा की तेजी के सपोर्ट से कीमतें सप्ताहांत तक 150/250 रुपए की तेजी देखने मिली तेजी के साथ भाव सप्ताहांत में जयपुर 7725/50 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गये । देश में खरीफ तिलहन की बिजाई चल रही है और दूसरी और विश्व में तेल बाजार में चौतरफा तेजी चल रही है । जिसका सपोर्ट भारतीय तेल-तिलहन बाजार को मिल रहा है । मानसूनी बारिश नहीं होने और कम होने तथा देरी से हुई बारिश ऐसे स्थति में तिलहनों की बिजाई गत वर्ष से पीछे चल रही है । जिसे देखते हुए स्टाकिस्ट सक्रिय हैं आगे भाव तेज रहने की उम्मीद है ।

सरसों सलोनी का आगरा और कोटा में भाव 8,100 रुपये से बढ़कर 8,200 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। देश की अन्य सभी प्रमुख कृषि उपज मंडियों के लेटेस्ट भाव मंडी अनुसार देखने के लिए यहाँ पर जाएं.

सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना है ?

केंद्र सरकार द्वारा घोषित एमएसपी की नई दरों के मुताबिक साल 2021-22 के लिए पीली सोयाबीन का MSP 3950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है ।

सोयाबीन के ताजा मंडी भाव बताओ

वर्तमान में देश की सभी प्रमुख कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन का भाव लगभग ₹6000 से लेकर ₹9200 के आसपास बना हुआ है ।  

सरसों का भाव कितना चल रहा है ?

आगरा और कोटा की मंडियों में सरसों सलोनी का भाव 7000 रुपये से 8200 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया.

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now