ताज़ा खबरें:

राजस्थान में समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद इस तारीख से होगी शुरू

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जयपुर : राजस्थान प्रदेश के किसानों के लिए गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को लेकर अच्छी खबर निकाल कर सामने आ रही है। जी हाँ प्रदेश में इस बार 15 मार्च 2021 से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर किसानों से गेहूं (Wheat) की सरकारी खरीद शुरू की जायेगी। गेहूँ की सरकारी मूल्य पर खरीद (Wheat procurement) के लिए इस बार प्रदेश में 350 क्रय केंद्र (Purchasing center) खोले जाने है, जिसकी तैयारिया अपने अंतिम चरण में है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कनक खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India), नेफेड, राजफैड और तिलम संघ एजेंसियों के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश के किसानों को अपनी कनक (Wheat) बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े इसके पुख्ता इंतजाम किये गये है।

मुख्य बिन्दु

करवाना होगा ऑनलाइन पंजीयन

प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 15 मार्च से शुरू होने वाली Gehun की खरीद के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ख़बरों के मुताबिक पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन का कार्य 12 मार्च से शुरू किया जाएगा।

किसान ई-मित्र के माध्यम से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नवीन जैन द्वारा मिडिया को दी जानकारी के मुताबिक राजफैड (RAJFED), नेफेड और तिलम संघ खरीद एजेंसियों के लिए किसान अपना पंजीयन खरीद केंद्रों के माध्यम से करवा सकेंगे। किसानों खरीद के पंजीयन के लिए अपने साथ बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, जमीन की गिरदावरी सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं।

किसान हेल्पलाइन नंबर

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की सरकारी खरीद से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-180- 6001 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs : किसानों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद का भुगतान कितने समय में किया जाएगा?

सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीद का भुगतान 48 घंटों के अंदर ऑनलाइन किया जाएगा.

गेहूं की सरकारी खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया कब शुरू होगी?

पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन का कार्य 12 मार्च 2021 से शुरू किया जाएगा।

राजस्थान में गेहूं की सरकारी खरीद कब से शुरू होगी ?

इस बार 15 मार्च 2021 से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर किसानों से गेहूं (Wheat) की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है।

रबी सीजन 2021-22 के लिए राजस्थान में गेहूं का समर्थन मूल्य क्या है?

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

1 thought on “राजस्थान में समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद इस तारीख से होगी शुरू”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now