NANO DAP : देश के किसानों की उन्नति के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कदम उठा रही हैं। सरकार किसानों को सस्ती दरों पर खाद, बीज और तकनीकी उपकरण (Fertilizers, seeds and technical equipment) उपलब्ध कराने के लिए नई-नई योजनाएं लाती रहती है। ताकि किसान कम लागत में ज्यादा आय प्राप्त कर सके। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए देश के वैज्ञानिकों ने नैनो फर्टिलाइजर का ईजाद किया है। इसे भी जाने : Agri Drone Subsidy 2023: किसानों को मिलेंगे 1500 कृषि ड्रोन, जाने कितनी मिलेगी सब्सिडी
नैनो फर्टिलाइजर को प्रयोग में लाने और बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार बीते कई साल से कार्यरत है। केंद्र सरकार का कहना है कि नैनो उर्वरक के इस्तेमाल से खेती में खाद पर आने वाली लागत बेहद कम होगी। इससे किसान सस्ती दरों पर अच्छी उपज पा सकेंगे।
NANO UREA की 6 करोड़ बोतल हुई तैयार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने साफ कर दिया कि अभी तक किसान पारंपरिक उर्वरकों पर निर्भर है। इस पर निर्भरता खत्म करने के लिए केंद्र सरकार नैनो फर्टिलाइजर प्रयोग में लाने जा रही है। नैनो यूरिया की सफलता के बाद अब केंद्र सरकार जल्द ही नैनो डीएपी फर्टिलाइजर बाजार में लाने वाली है। इससे भूमि की सेहत में भी सुधार होगा और फसलों का उत्पादन बढ़ेगा। देश में 6 करोड़ से अधिक नैनो यूरिया की बोतल का उत्पादन किया जा चुका है। जिन्हें जल्द ही बाज़ार में उतारा जाएगा।
नैनो डीएपी उर्वरक के कमर्शियल यूज को मिली मंजूरी
केंद्र सरकार किसानों तक नैनो डीएपी उर्वरक पहुँचाने की दिशा में कार्य कर रही है। सरकार द्वारा नैनो डीएपी फर्टिलाइजर के कर्मिशयल यूज को मंजूरी दे दी गई है। जल्द ही बाजार में यह किसानों के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।
सरकारी आकड़ों के मुताबिक़ देश में यूरिया की कुल खपत तक़रीबन 350 लाख टन है। इसकी पूर्ति के लिए हर साल 70 से 80 लाख टन यूरिया विदेशों से आयात किया जाता था। इससे यूरिया का इस्तेमाल किसानों को महंगा पड़ता है। खाद कारोबार से जुड़ा एक बड़ा वर्ग नहीं चाहता था कि नैनो यूरिया का उत्पादन हो। लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के हित में ये बड़ा कदम उठाया है।
आधी होगी Nano DAP की कीमत
किसानों को नैनो डीएपी के इस्तेमाल से कई फाये होने वाले है। जानकारों के मुताबिक़ एक तरफ़ जहाँ किसानों की लागत में कटौती आएगी वहीं दूसरी तरफ उत्पादन में वृद्धि होगी। वर्तमान में किसानों को बाजार से डीएपी का एक बैग (50 किलो) खरीदने के लिए तकरीबन 1350 रुपये चुकाने पड़ते है । वहीं नैनो डीएपी की 500 मिली की बोतल (nano dap bottle) के लिए उसे 600 से 700 रुपये देने होंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दे की नैनो डीएपी की 500 मिली बोतल की क्षमता 50 किलोग्राम वाली डीएपी बैग के बराबर बताई जा रही है। ये भी जाने : Nano DAP: खुशखबरी! किसानों को जल्द मिलेगी नैनो डीएपी, सस्ते रेट में खरीद सकेंगे किसान
Sir nanourea to de rahe hai farmers ko lakin isko spray karne ke liye low price me drone kab denge jisko middle class farmer’s kharid sake