मूंग उड़द मसूर तुवर साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 10 अक्टूबर 2022 (Weekly Bullish Bearish Report) : बीते हफ्ते में मूंग उड़द मसूर और तुवर के हाजिर बाज़ार भाव, डिमांड और सप्लाई एवं तेजी-मंदी की रिपोर्ट यहाँ पर देखें.. (Moong Urad Masoor Toor Weekly Teji Mandi Report)
तुवर साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (10 अक्टूबर)
पिछला सप्ताह शुरुआत सोमवार अकोला तुवर नयी मारूति 7850 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 7800/50 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मिला जुला रुख दर्ज किया गया। देसी तुवर के साथ साथ बर्मा लेमन और अफ्रीकी तुवर में अच्छी मजबूती रही।
सरकार द्वारा बफर स्टॉक के लिए इम्पोर्टेड तुवर खरीदी की खबर से तुवर बिकवॉल पीछे हटे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 लाख टन से अधिक सरकार इम्पोर्टेड तुवर खरीदी की योजना बना रही है। सरकार घरेलु नए तुवर तक खरीदी के लिए नहीं रुक रही, क्योंकि उनको भी अनुमान लग गया होगा की अगली फसल कमजोर है । हम लगातार कहते आ रहें है की अफ्रीकी तुवर आएगी तो तेजी लाएगी। क्योंकि देशी तुवर स्टॉक कमजोर है तुवर दाल में मांग एक माह से सुस्त था।
लेकिन आगे मांग निकलेगा हमारा मानना है की अफ्रीका की तुवर दाल सस्ता होने से खपत बढ़ेगी । हम ने पिछले सप्ताह अकोला बिल्टी तुवर अक्टूबर माह में 8300 से 8400 का लक्ष्य दिया है जो आसानी से प्राप्त होने की उम्मीद है । हालांकि महाराष्ट्र, कर्नाटक में बारिश से फसल को अभी अधिक नुकसान की खबर नहीं, अगले वर्ष तुवर उत्पादन 25 लाख के अंदर रहने की संभावना जताई है। तुवर का भविष्य उज्वल है इसमें कोई शक नहीं लेकिन समय समय पर मुनाफा लेते रहे।
मसूर साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (10 अक्टूबर)
पिछला सप्ताह शुरुआत सोमवार कटनी मसूर 6550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6700 रुपये पर बंद हुआ । बीते सप्ताह के दोरान मसूर मे मांग रहने से 150 रूपये कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ। अंतराष्ट्रीय बाजार से मजबूत संकेतों को देखते हुए घरेलू मसूर के दाम में मजबूती रही। मसूर में पीछे 2 माह से कमजोरी का रुख दिख रहा था।
कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन उत्पादन अनुमान के कारण भाव में 150 डॉलर से अधिक गिरावट से घरेलू बाजार पर दबाव रहा। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में अब निचे में बिकवाल रुक गए है । भारत में नया मसूर फरवरी अंत में आएगा यानी की लगभग 5-6 माह का समय है। भारत को नया मसूर आने तक लगभग 7 से 8 लाख टन आयात की जरुरत पड़ेगी।
भविष्य में मसूर के टाइट सप्लाई और आयात पर निर्भरता बढ़ने के कारण भाव में अब कमजोर की संभावना कम । कटनी मसूर को अब 6500 मजबूत सपोर्ट जबकि 7000/7200 का लक्ष्य बन सकता है।
मूँग साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (10 अक्टूबर)
पिछला सप्ताह शुरुआत सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन नयी 7100 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 7200 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूँग मे मांग निकलने से 100 रूपये कुन्टल की मजबूत दर्ज की गई ।
मूंग में मजबूती की संभावना जताई जा रही थी जो अभी तक सही रही। देश में मूंग की आवक राजस्थान में अच्छी आ रही है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में मुंग की आवक कमजोर है। इस बीच कर्नाटक में एमएसपी 7755 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी हो रही।
दिवाली के बाद अन्य राज्यों में खरीदी शुरू होने की संभावना मिलर्स और स्टॉकिस्ट के हाथ में मूंग का अधिक स्टॉक नहीं होने से समय समय पर उनकी मांग बनी रहेगी। वर्तमान भाव और गिरावट पर मूंग में खरीदी भविष्य में लाभदायक रहने की संभावना ।मूंग में तेजी आने पर समय समय पर मुनाफा लेते रहे। दिल्ली मूंग राजस्थान लाइन निचे में 6800 को मजबूत सपोर्ट दिसंबर के आसपास तक मूंग के दाम 7500 से 7700 के ऊपर रेंज में पहुँच सकता है।
उड़द साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (10 अक्टूबर)
पिछले सप्ताह शुरुआत सोमवार चेन्नई एसक्यू 8050 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम एसक्यू 8075 रुपये पर बंद हुआ । बीते सप्ताह के दौरान उडद मे मांग रहने से +25 रूपये कुन्टल की मजबूत दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश से आवक कमजोर रहने से देशी और बर्मा उड़द में रही मजबूती।
जानकारी के अनुसार देर से कटाई कर खेतों और खलिहान में रखे उड़द को छिटपुट नुकसान । अधिकतर उड़द की कटाई कर किसान ने अपने पास सुरक्षित कर लिया था । उड़द में अब वर्तमान भाव में बिलकुल मंदी नहीं लगती।
दिवाली के बाद एमएसपी भाव 6600 पर सरकारी खरीदी शुरू होने की उम्मीद, पाइपलाइन खाली है जिसके कारण आगे मांग समय समय पर निकलेगी। चेन्नई पोर्ट पर डिलीवरी देने के लिए बहुत अधिक स्टॉक नहीं है । इस बीच बर्मा से अब दो जहाज जो 20 अक्टूबर के अंदर पहुँचने थे, अब देर से आने की उम्मीद है ।
टाइट सप्लाई को देखते हुए अक्टूबर के लिए डिलीवरी मांग सकते है, जो बाजार को मजबूती दे सकता है। सरकार द्वारा भी इम्पोर्टेड उड़द खरीदी करने से उड़द को सपोर्ट मिलने की उम्मीद। हमने पीछले सप्ताह चेन्नई उड़द में 8400 से 8500 का लक्ष्य दिया था जो अक्टूबर अंत तक आ सकता है।
Read Also : PM Kisan Yojana: इस तारीख को आएगी पीएम किसान की 12वीं किश्त, तारीख का हुआ ऐलान
नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।