नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने द्वारा देश के 23 करोड़ 59 लाख लोगों के बैंक खातों में वित्त वर्ष 2020-21 के पीएफ ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया है । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यह जानकारी ट्विट के जरिये प्रदान की । EPFO ने ट्विट के जरिये जानकारी देते हुए लिखा कि 23.59 करोड़ खातों में FY 2020-21 का 8.50 प्रतिशत की ब्याज दर से पैसा ट्रांसफर कर दिये हैं।
गौरमतलब है की वित्त मंत्रालय द्वारा 2020-21 के लिए पीएफ डिपोजिट पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दी थी। सामाजिक सुरक्षा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में उल्लेख किया, “ईपीएफओ ने ईपीएफओ मेंबर्स के कुछ 25.0 करोड़ खातों में वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी के ब्याज को क्रेडिट करने के निर्देश जारी किए हैं।”
ये भी पढ़े : PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Kist Check Status Online 2021
अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
यदि आप भी अपने PF (प्रोविडेंट फंड) का बैलेंस चेक करना या निकालना (PF Withdrawal) चाहते है और जानना चाहते है की आपके खाते में ब्याज की राशि आई है या नही, लेकिन आपको PF Balance चेक करना नहीं आता, तो टेंशन मत लें। PF Balance जान्ने के लिए ना ही आपको पीएफ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। जी हाँ अब आप इन चार आसान तरीकों के जरिये घर बैठे अपने PF यानी Provident Fund बैलेंस की जानकारी बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
इन तरीकों से पता करें भविष्य निधि खाते की जानकारी…
- आप अपने PF Balance को Umang App के जरिये जान सकते है ।
- EPFO member e-sewa portal पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है ।
- SMS के माध्यम से और
- फोन कॉल करके भी अपने PF बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त सकते हैं।
ऐसे चेक करें ऑनलाइन PF बैलेंस
- सबसे पहले आपको EPFO के ऑफिसियल पोर्टल epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
- पोर्टल खुलने के बाद ‘Our Services’ स्क्रॉल करें और ‘Employees’ खोजें।
- उसके बाद ‘Services’ के अंतर्गत ‘Member Passbook’ विकल्प पर जाएं।
- अब आपके सामने एक नया पेज passbook.epfindia.gov.in खुल जाएगा। /MemberPassBook/Login.jsp।
- इस तरह से आप ऑनलाइन अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
ऐसे पता करें SMS या मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस
1. ईपीएफओ में अकाउंट रखने वाले कर्मचारी अपने फोन के जरिये इन नम्बरों पर कॉल करके अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं- 7738299899 और 011-22901406
2. ईपीएफ मेंबर SMS के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक संदेश भेजना होगा। जो की इस प्रकार है :- EPFOHO UAN ENG (अंग्रेजी के लिए) या EPFOHO UAN HIN (हिन्दी के लिए) टाइप करके भेजें।
3. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए एक ईपीएफ मेंबर को बस 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी। नोट : आपका UAN, पैन-आधार से लिंक होना चाहिए.
इसे भी जाने : खुशखबरी : PM Modi ने आज ट्रांसफर किए 1000 करोड़, इन 16 लाख महिलाओं को मिला लाभ