दिल्ली-NCR सहित देश के इन हिस्सों में बारिश के आसार, जबकि कुछ राज्यों में भीषण गर्मी और लू के लिए अलर्ट जारी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को आज कुछ राहत मिलने की संभावना है, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक़ आज रविवार को बारिश और आंधी आने के आसार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक़ रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

आईएमडी ने कहा है कि 19 जून से 22 जून के दौरान पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों और इसके आस पास के इलाकों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए हालात सही हैं। वहीं रविवार को राजस्थान सहित मेघालय में अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश की उम्मीद भी जताई गई है। बिपरजोय तूफान की वजह से IMD ने राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

IMD द्वारा जारी जानकारी के अनुसार रविवार को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और सिक्किम में कई जगहों पर तेज बारिश की उम्मीद जताई है। इसके अलावा केरल के माहे, पुडुचेरी, तमिलनाडु, कराईकल और गुजरात में भी बारिश के आसार है। जबकि उत्तराखंड के कुछ इलाक़ों में तेज आंधी के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना वयक्त की गई है।

हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा सहित कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में तेज आंधी और बिजली के साथ बारिश हो सकती है।

देश के इन हिस्सों में चलेगी लू

गुजरात और राजस्थान में एक तरफ़ जहाँ बिपरजोय तूफान ने कहर बरपा रखा है वहीं दूसरी तरफ़ देश के कुछ हिस्सों में भीषण लू के चलते हालात खराब हो रखे है। यूपी-बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है। भीषण गर्मी और लू के चलते यूपी और बिहार में पिछले 3 दिनों में हीट स्‍ट्रोक से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है।

IMD ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना के अलग अलग हिस्सों में भी लू चलने की उम्मीद जताई गई है। इन राज्यों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर

♦️इंदौर में रविवार को बादल छाने के साथ शाम को बूंदाबांदी होने की संभावना है।

18, 19 को मंदसौर नीमच मे तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

♦️चक्रवात के प्रभाव से 19 से 22 जून तक आंधी-वर्षा और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं।

♦️एक दर्जन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

♦️मध्य प्रदेश में भी ‘बिपरजॉय’ का असर देखने को मिल सकता है। 18-19 जून को ग्वालियर-चंबल उज्जेन् संभाग में तेज बारिश और हवा की रफ्तार 50-60 Km प्रतिघंटा की संभावना है।

♦️हालांकि प्रदेश में अभी प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी रहेगी और कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी।

♦️वही ज्यादातर हिस्सों में दिन-रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

♦️अगले 24 घंटे के दौरान नीमच मंदसौर रतलाम सहित अगर मालवा राजगढ़ व ग्वालियर  आस-पास के जिलोें में तेज हवा और गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now