ताज़ा खबरें:

Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किया राजस्थान के इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Weather Alert 14 September 2023: हाड़ौती अंचल में बाईट कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। मंगलवार की रात कोटा में अच्छी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में बीते 24 घंटों के दौरान 17MM बारिश दर्ज की जा चुकी है ।

झालावाड़ जिले में हुई तेज बारिश से नदी, नालों, बांधों व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई। बूंदी जिले के देई व भंडेड़ा कस्बे में दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम 5 बजे से तक़रीबन एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई।

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक़ आने वाले 4-5 दिनों तक बारिश को सिलसिला जारी रहेगा। दरअसल, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसके चलते आगामी 24 घंटे में और तीव्र होकर उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ सकता है।

मानसून ट्रफ लाइन भी बीकानेर से होकर गुजर रही है। जिसके चलते आगामी 2-3 दिनों में कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक़ 15 से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने एवं कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ जगह भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में भी अगले 5-6 दिन दोपहर बाद कुछ जगह मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात हो सकती है।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now