Mausam ki Jankari: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता के बीच मौसम में हुए बदलाव के चलते बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखी गई। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने यूपी के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले 24 से 48 घंटों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाक़ों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सो में मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।
कहां-कहां होगी बारिश
Weather Today In UP: IMD के अनुसार प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट में हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कानपुर देहात, कानपुर , सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।