“मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ मोबाइल एप्लीकेशन शुरू, किसानों को 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन पर मिलेगा 100 रुपये

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Meri Fasal Mera Byora Mobile App: हरियाणा प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने “मेरी फसल-मेरा ब्यौरा” मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया, अब घर बैठकर किसान अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। इस दौरान खट्टर ने जानकारी देते कहा है कि इस ऐप्प पर किसानों की जमीन का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाएगा तथा यह साल में 2 बार होगा।

क्या है मेरी फसल मेरा ब्यौरा

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सहायता के लिए जुलाई 2019 में ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) की शुरुआत की गई थी , इस पोर्टल के ज़रिए किसानों को उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की सुविधा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए किसान को पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवाना होता है।

सरकार द्वारा संचालित कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने एवं कृषि उत्पादों को अपने आस-पास की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने हेतू किसान सभी रबी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर कराएं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान स्वयं से या अपने गांव या नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

ये भी पढ़े : PM Kisan: इंतजार खत्म… इस तारीख को 14वीं किस्त के पैसे जारी करेगी मोदी सरकार

रजिस्ट्रेशन करवाने पर मिलेंगे 100 रुपये

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की जमीन का 100% रज‍िस्ट्रेशन करवाया जाएगा, यह साल में दो बार होगा। किसान को कृषि योग्य पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई 2023 तक करवाने पर 100 रुपये प्रति किसान दिए जाएंगे।

Meri Fasal Mera Byora

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

पंजीकरण करवाने के लिए किसान को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन के कागज (खसरा-बी1 की कॉपी), मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।

पोर्टल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ की आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर किसान अनुभाग पर क्लिक करें।
  • उसके बाद किसान पंजीकरण (हरियाणा) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब किसान अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें।
  • अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी या फिर आधार कार्ड नंबर डाले और आगे बढ़े।
  • आपके सामने मेरी फसल मेरा ब्यौरा का फॉर्म खुल जाएगा,
  • फॉर्म में अपनी फसल का विवरण, बैंक खाता नंबर, नजदीकी मंडी समेत मांगी गई सभी जानकारियां सही से भरें।
  • आखिर में आवेदन फॉर्म को प्रीव्यू करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

इसे भी जाने : कृषि उपकरणों पर 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी, 23 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now