MCX Cotton Price : कॉटन में 1 फीसदी से ज़्यादा का उछाल, देखें हाजिर मंडियों सहित लाइव रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कॉटन वायदा बाजार खबर (MCX Cotton Price Live): मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम के कारोबारी सत्र में आज 13 दिसंबर को कपास की कीमतों (Cotton Rate) में 1.40 फ़ीसदी से ज़्यादा की देखने को मिल रही है। MCX पर आज कॉटन बेल्स का रेट 480 रुपये की तेजी के साथ 31,800 रुपए पर पहुँच गया ।

MCX COTTON Price Live 13th December, 2022 (08.05 PM IST) :-

MCX CottonCOTTON-30 DEC. (Expiry)
Current Rate31,760
NetChng+440
Chng(+1.40%)
Open31,170
High31,800
Low31,080
Pre Close31,320

नरमा कपास का भाव 13-12-2022

राजस्थान, हरियाणा की हाजिर मंडियों में आज मंगलवार को नरमा कपास का भाव (Cotton Price Today) इस प्रकार से रहा :-

श्री विजयनगर मंडी में आज नरमे का बोली भाव 8913 रुपए , रायसिंहनगर नरमा 8860 रुपए, हनुमानगढ़ नरमा 8622 रुपए, संगरिया नरमा 8566 रुपए, रावतसर नरमा 8770 रुपए, नोहर नरमा 8500 रुपए कपास 9875 रुपए, पीलीबंगा नरमा 8881 रुपए, घड़साना नरमा 8800 रुपए, सूरतगढ़ नरमा 8860 रुपए, गजसिंहपुर नरमा 8835 रुपए, सादुलशहर नरमा 8780 रुपए, रावला नरमा 8800 रुपए, अनूपगढ़ नरमा 8900 रुपए, श्रीगंगानगर नरमा 8751 रुपए, पदमपुर नरमा 8900 रुपए, जैतसर नरमा 8990 रुपए प्रति क्विंटल।

हरियाणा की आदमपुर मंडी में आज नरमा 8541 रुपए कपास 9768 रुपए, सिरसा नरमा 8470 रुपए कपास 9600 रुपए, भट्टू नरमा 8355 रुपए कपास 9630 रुपए, फतेहाबाद नरमा 8360 रुपए कपास 9550 रुपए, ऐलानाबाद नरमा 8479 रुपए कपास 9755 रुपए, होडल नरमा 8600 रुपए, उचाना नरमा 8490 रुपए, अबोहर नरमा 8580 रुपए क्विंटल का रहा। यहाँ देखें : मंडी भाव 13 दिसंबर 2022: ग्वार नरमा कपास मुंग मोठ तिल सरसों के लेटेस्ट प्राइस

US Market Cotton Price 13 Dec 2022

यूएस कॉटन मार्केट (US cotton Market) में भी आज बड़ा उछाल देखने को मिला । खबर लिखे जाने तक US Cotton #2 Futures – Mar 23 (CTH3) वायदा +3.00 (+3.78%) की तेजी के साथ 82.39 USD पर कारोबार करता नजर आया ।

इसे भी देखें : ग्वार वायदा में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी, देखें आज के लाइव NCDEX प्राइस

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now