मौसम पूर्वानुमान / Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ 06 से 07 अप्रैल को उत्तरी भारत के कुछ राज्यों में बारिश सम्भावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर एवं उसके आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसके चलते आने वाले 48 घंटों में हरियाणा , पंजाब सहित उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में गरज व चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।
पंजाब में 6 से 7 अप्रैल को कुछ जगहों (पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़) पर तेज हवा और बौछार के साथ हल्की ओलावृष्टि की सम्भावना व्यक्त की जा रही है । वहीं हरियाणा (अंबाला, करनाल, पंचकूला और यमुनानगर) व दिल्ली में भी 06 अप्रैल को दोपहर के बाद आंधी के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे है।
अगर बात करें राजस्थान के मौसम के हाल की तो उत्तर व मध्य-पुर्वी राजस्थान में भी 06-07 अप्रैल को कुछ भागों में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी होने की सम्भावना है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 से 7 अप्रैल को एवं बुंदेलखंड, पूर्वांचल में 7, 8 और 9 अप्रैल को धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है। उसके बाद कुछ दिन मौसम साफ रहेगा।
बिहार और पूर्वी यूपी में इस हफ्ते मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है , हालांकि 8 अप्रैल से इन इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी। ऐसे में जो किसान अपनी गेहूं की कटाई कर रहे उनकों मौसम की और से आने वाले हफ्ते में काफी राहत मिलेगी और वो अपनी फसलों की कटाई अच्छे से कर सकेंगे ।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 6 से 7 अप्रैल को उत्तराखंड के कुछ भागों में बारिश आसार बन रहे है. साथ ही लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार, तटीय आंध्र प्रदेश , केरल, और तमिलनाडु के कुछ क्षेत्रों में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Read Also: नरमा की बुवाई करने से पहले किसान रखें इन बातों का ध्यान मिलेगी अच्छी पैदावार