MCX सहित हाजिर मंडियों में नरमा कपास में बड़ी गिरावट किसान और व्यापारी दहशत में, ये है गिरावट की वजह

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

MCX Cotton Price 27 December 2022 (MCX Cotton Price Live): MCX Cotton वायदा में आज लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है। MCX कॉटन दिसंबर अनुबंद में कल के 6 परसेंट के लोअर सर्किट के बाद आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर आज कॉटन का प्राइस कल के मुक़ाबले 1090 रुपये प्रति बेल्स की बड़ी गिरावट के साथ 26210 पर खुला। हालाँकि बाजार खुलने के बाद कीमतों में रिकवरी देखने को मिली ।

खबर लिखे जाने तक MCX कॉटन दिसंबर अनुबंद -0.22% की गिरावट के साथ 27240 रुपये प्रति बेल्स पर कारोबार करता नजर आया।

MCX COTTON Price Live 27th December, 2022 (10.00 AM IST) :-

MCX CottonCOTTON-30 DEC. (Expiry)
Current Rate27,240
NetChng60
Chng-0.22%
Open26,210
High27,240
Low26,210
Pre Close27,300

हाजिर में नरमा कपास में बड़ी गिरावट

उधर हाज़िर मंडियों की बात करें तो कल राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में नरमा एवं कपास कि क़ीमतों में 400 से 700 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट देखने को मिली थी । जोकि इस सीजन में एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इतनी बड़ी गिरावट से देश के किसान और व्यापारी काफी दहशत में है। हाज़िर मंडियों के नरमा और कपास के ताजा बोली भाव आप यहाँ देखें

ये बताई जा रही है गिरावट कि मुख्य वजह

ऑल इंडिया कॉटन ऑयल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोर्डिनेटर श्री सुधीर अग्रवाल के मुताबिक़ MCX पर कॉटन का जनवरी अनुबंध दर्ज नहीं होगा। अभी सीधे फरवरी से कारोबार दर्शाया जाएगा। इस कारण क्लीयरेंस के लिए बिकवाली बढ़ी और बाजार नीचे आ गया। उनका मानना है कि फंडामेंटल के आधार पर इतनी बड़ी गिरावट हजम होना मुश्किल है। देशभर की मंडियों में अभी भी 1 लाख गांठ की दैनिक औसत आवक हो रही है। महाराष्ट्र और गुजरात में ही कुछ आवकें ठीक है, अन्यथा देश के सभी कपास उत्पादक राज्यों में उपलब्धता का संकट बना हुआ है। कॉटन से जुड़े सभी उद्योग खाली है। कहीं बड़ा स्टॉक नहीं है। कैरी फारवर्ड स्टॉक शून्य है, जिससे आने वाले समय में कॉटन बाजार में मंदी की संभावना दिखाई नहीं देती ।

बाज़ार में फिर आएगी तेजी

देश की प्रमुख एग्रो कमोडिटी एजेंसी स्मार्ट इनफो के अनुसार सोमवार को देशभर की मंडियों में 1.21 लाख गांठों की आवक हुई और गुजरात का भाव लगभग 225 रुपए प्रति 20 किलो टूटकर 1500 से 1520 रुपए के आसपास रह गया। मध्य प्रदेश में कच्चे कपास का भाव 7500 से लेकर 8 हजार रुपए तक बोला गया। महाराष्ट्र में कच्चा कपास 7 हजार से 7500 रुपए के स्तर पर दिखाई दिया। उत्तर भारत की मंडियों में कल नरमे की ढेरियां 8000 रुपये प्रति क्विंटल से भी नीचे आ गई।

अगर आने वाले दिनों में नरमा-कपास का भाव क्या रहेगा इस बारे में बात करे तो जानकारों का कहना है कि आवक कम होने का यह पक्का संकेत है कि फसल कमजोर है और बाजार निश्चित रूप से तेज होने की तरफ बढ़ सकता है। इसलिए हमारी सलाह है की किसान जल्दबाज़ी में आकर कोई निर्णय ना ले और सोच-समझकर ही अपनी फसल बेचें।

Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले संबंधित कृषि उपज मंडी में संपर्क जरूर कर लें, क्योंकि भाव हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

1 thought on “MCX सहित हाजिर मंडियों में नरमा कपास में बड़ी गिरावट किसान और व्यापारी दहशत में, ये है गिरावट की वजह”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now