LPG Cylinder in MP: मध्य प्रदेश में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खरगोन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। चौहान ने कहा कि अब सिर्फ उज्ज्वला योजना वालों को ही बल्कि बिना उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए वो लिस्ट तैयार करवा रहे हैं।
एमपी में सभी को हमेशा 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर
राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि पहले उन्होंने बहनों को सावन के महीने में तोहफा दिया था। उन्हें सावन माह में अपनी गरीब बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मैं उज्ज्वला में तो पैसे डालूँगा ही , लेकिन जो ग़ैर उज्ज्वला वाले हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूँ। इसके साथ ही गैर उज्ज्वल वालों को भी पैसे मिलेंगे। और अब सुनों , केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गैस दूंगा ग़रीब बहनों को।
ये भी पढ़े : गैस सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल-डीजल भी होगा सस्ता? जानिए कब होगा ऐलान…
Very good sir ji