LPG Price 1 February 2024: बजट से पहले महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें नया रेट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

LPG Price Hike 1 February 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने जा रही है, ऐसे में आज सभी की नजरे बजट पर टिकी हुई है लेकिन उससे पहले आज सुबह-सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने महंगाई का झटका लगा दिया है। यह झटका कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के रूप में मिला है, आइये जाने आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर नए रेट…

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर आज गुरुवार 1 फरवरी 2024 को LPG की जारी नई कीमतों के मुताबिक़ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज 12.50 रुपए से लेकर 18 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इससे पहले 1 जनवरी को तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 4.50 रुपये तक की कटौती की थी।

1 फरवरी 2024 से कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

Commercial LPG Gas Cylinder Price:- देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर आज से 14 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1769.50 रुपए में मिलेगा। इससे पहले 1 जनवरी को यहां 1.50 रुपए की कटौती की गई थी ।

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दाम 1887 रुपए हो गये हैं।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर 15 रुपए बढ़ोतरी के बाद 1723.50 रुपये जबकि चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 12.50 रुपए महंगा होकर 1937 रुपए हो गया है।

Applicable from February 1, 2024

City1 Feb 20241 Jan 2024Change
Delhi1769.501755.50+14
Kolkata18871869+18
Mumbai1723.501708.50+15
Chennai1937.001924.50+12.50

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया। गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेण्डर के भाव में अंतिम बार 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की कटौती की थी। जिसके बाद से अभी तक किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।

14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Non-Subsidised) की मौजूदा कीमतों की बात करें तो यह दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये , मुंबई में 902.50 रुपये जबकि चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 918.50 रुपये है।

ऐसे करें चेक एलपीजी सिलेंडर का रेट

KnowHow to check Gas Cylinder Price : यदि आप अपने शहर/ राज्य के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा। यहां पर कम्पनी द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किये जाते हैं। आप यहाँ दिए लिंक डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने शहर/ गांव के गैस सिलिंडर के ताजा भाव देख सकते है। 

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment