LPG Cylinder Price 1st April: सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, आम आदमी को नहीं मिली राहत, यहां चेक करें नये रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

LPG Gas Cylinder Price 1 April 2023: आज शनिवार 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष (financial year) की शुरुआत हो चुकी है, नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी (LPG) उपभोगताओं के लिये राहत की खबर आई है। जी हाँ अप्रैल माह की पहली तारीख को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में सरकारी तेल कंपनियों द्वारा प्रति सिलेंडर क़रीब 91.50 रुपये की कटौती की गई है। नए रेट आज से लागू हो गये हैं। हालाँकि इससे आम आदमी को कोई फायदा नहीं मिलने वाला।

जानकारी के लिए आपको बता दें पिछले महीने एक मार्च को तेल कंपनियों ने एक ही झटके में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 352 रुपये तक बढ़ा दिए गए। जबकि , घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट पिछले महीने 8 महीनों के बाद 50 रुपये बढ़ाए गए थे।

LPG Gas Cylinder Price (1 April 2023)

एलपीजी के रेट में आज यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर आपको पिछले माह के रेट पर ही मिलता रहेगा।

आइये जाने! आज से देश के प्रमुख शहरों में रसोई गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम क्या रहेंगे?

जानें देश के 4 महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट-

Non-Subsidised Prices of Indane in Metros (Rs./14.2 kg cylinder)

  • दिल्ली में 14.2 kg रसोई गैस सिलेंडर का भाव ₹1103
  • कोलकाता में 14.2 kg रसोई गैस सिलेंडर का प्राइस ₹1129
  • मुंबई में 14.2 kg रसोई गैस सिलेंडर का दाम ₹1102.50
  • चेन्नई में 14.2 kg रसोई गैस सिलेंडर का रेट ₹1118.50

चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव-

  • दिल्ली/Delhi – ₹2028 रुपये प्रति सिलेंडर -91.50 की कटौती
  • मुंबई/Mumbai – ₹1980 रुपये प्रति सिलेंडर -91.50 की कटौती
  • कोलकाता/Kolkata – ₹2132 रुपये प्रति सिलेंडर -89.50 की कटौती
  • चेन्नई/Chennai – ₹2192.50 रुपये प्रति सिलेंडर -75.50 की कटौती

ऐसे करें चेक एलपीजी सिलेंडर का रेट

KnowHow to check Gas Cylinder Price : यदि आप अपने शहर/ राज्य के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा। यहां पर कम्पनी द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किये जाते हैं। आप यहाँ दिए लिंक डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने शहर/ गांव के गैस सिलिंडर के ताजा भाव देख सकते है। 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now