LPG Cylinder in 500 Rupees in Haryana : रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता को एक तोहफा दिया है, जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को अब LPG सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए मिल सकेगा । राज्य के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रक्षाबंधन पर बहनों को यह बड़ी सौगात देते हुए “हर घर गृहिणी योजना” पोर्टल लॉंच किया ।मुख्यमंत्री सैनी ने बीते सोमवार को इस योजना की घोषणा करते वक्त कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी हरियाणा की डबल इंजन सरकार का यह लक्ष्य है कि हम गरीब पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के जीवन को ज्यादा से ज्यादा सुलभ बनाया जा सके।
बीपीएल परिवारों को मिलेगा 500 में गैस सिलेंडर
हर घर गृहिणी योजना के तहत हरियाणा राज्य के तक़रीबन 50 लाख BPL परिवारों को LPG सिलेंडर मात्र 500 में दिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके लिए epds.haryanafood.gov पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा, जिसके बाद 500 से अधिक की जो भी राशि होगी वह हर महीने लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से सब्सिडी के रूप में डाली जाएगी।
ऐसे मिलेगा 500 रुपये में LPG सिलेंडर
हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर लेने के लिये उपभोक्ता को एक SMS के माध्यम से हरियाणा सरकार के epds.haryanafood.gov पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ देने के लिए 1500 करोड़ रुपए सालाना खर्च करेगी। मुझे पूरी आशा है कि हमारे हरियाणा की हर पात्र गृहिणी हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ उठाएगी। मैं सभी बहनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है और लोकसभा चुनाव में हुए बीजेपी नुकसान के चलते बीजेपी राज्य में चुनाव से पहले पूरी तरह सतर्क है।