LPG सिलेंडर हुआ सस्ता: बजट के दिन 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की कटौती

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

LPG Cylinder Price: आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 का बजट पेश किया। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने आम जनता को राहत देते हुए कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है।

तेल कंपनियों ने आज 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये तक की कटौती की है। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो भर वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1804 से घटकर 1797 रुपये हो गई है। यह बदलाव पूरे देश में 1 फरवरी से ही लागू हो गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए हैं।

हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कदम कमर्शियल उपयोगकर्ताओं को राहत देने के लिए उठाया गया है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कीमतें स्थिर रखी गई हैं।

Commercial LPG Gas Cylinder Price : Applicable from February 1st, 2025

शहरनया रेट (1 फरवरी 2025)पुराना रेट (1 जनवरी 2025)बदलाव
दिल्ली1797180407 रुपये कटौती
कोलकाता1907191104 रुपये कटौती
मुंबई1749.5017566.50 रुपये कटौती
चेन्नई1959.5019666.50 रुपये कटौती

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस बार भी स्थिर

इस बार भी तेल कंपनियों द्वारा 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl पर जारी नई कीमतों के अनुसार 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर अब भी आपको पुराने रेट में ही मिलेगा। ये है देश के प्रमुख चार महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की मौजूदा दाम …

  • दिल्ली में 14.2 किलो रसोई गैस सिलेंडर का भाव ₹803
  • कोलकाता में 14.2 किलो गैस सिलेंडर का रेट ₹829
  • मुंबई में 14.2 किलो गैस सिलेंडर का प्राइस ₹802.50
  • चेन्नई में 14.2 किलो गैस सिलेंडर का दाम ₹818.50

ऐसे करें चेक एलपीजी सिलेंडर का रेट

KnowHow to check Gas Cylinder Price : यदि आप अपने शहर/ राज्य के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOCL की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा। यहां पर कम्पनी द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस 

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now