LIC की इस स्कीम में केवल एक बार पैसा भरने से Lifetime मिलेगी पेंशन

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

LIC Policy Saral Pension Plan : क्या आप अपने लिए कोई पेंशन स्कीम लेने की सोच रहे हो? यदि हाँ तो आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक बेहतरीन स्कीम की जानकारी देने जा रहे है। इस एलआईसी स्कीम के तहत आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम (Premium) देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। जी हाँ LIC की “सरल पेंशन योजना” में एक बार निवेश करें, आपको जीवन भर पेंशन मिलेगी। आइये जानें ! सरल पेंशन प्लान के फायदे, कितने पैसे करने होंगे जमा, यहाँ देखें विवरण…

LIC सरल पेंशन योजना 2023

Life Annuity with return of 100% of purchase price – सरल पेंशन योजना के लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी की यह पेंशन प्लान किसी एक व्यक्ति से जुड़ा होगा। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, तब तक उसे पेंशन की रकम मिलती रहेगी। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने के पश्च्यात उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम दिया जाएगा।

Joint life pension plan lic –सरल पेंशन योजना दूसरा विकल्प “जॉइंट लाइफ” दिया प्रदान किया गया है। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों को मिलता है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती रहती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।

ये है सरल पेंशन योजना की खास बातें…

  • बीमा-धारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगी।
  • अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छ:माही या सालाना। ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।
  • ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।
  • इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।
  • अगर किसी पॉलिसी धारक ने निवेश के समय 10 लाख रुपये प्रीमियम के रूप में एलआईसी सरल पेंशन प्लान में डाले तो उसे हर साल 50,250 रुपये पेंशन के रूप में मिलेगा.
  • ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है।
  • इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।
  • अगर आप पॉलिसी बीच में सरेंडर करते हैं तो 5 प्रतिशत राशि काटकर 95 प्रतिशत वापस कर देते हैं.
LIC’s pension plansPDF Download
LIC’s Saral Pension Plan DetailsDownload Link

इसे भी पढ़े : Kisan Vikas Patra 2023: ये स्कीम आपका पैसा करेगी दोगुना, जानें किसान विकास पत्र योजना के फायदे

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now