Kota Mandi Bhav 15 October 2023: कोटा भामाशाह मंडी में शनिवार को गेहूं भाव में प्रति क्विंटल 25 रुपए की तेजी दर्ज की गई जबकि सोयाबीन के भाव में 50 रुपए व उड़द एवरेज 150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई । मंडी में विभिन्न कृषि जिंसों की कुल आमदन तक़रीबन 1.80 लाख कट्टे की रही । मंडी में लहसुन का भाव 5000 से 15600 रुपए प्रति क्विंटल और कुल आवक 5000 कट्टों की रही।
गेहूं लस्टर का भाव 2400-2525 , गेहूं एवरेज 2502-2600, गेहूं बेस्ट 2601-2801, जौ 1610-1800, बाजरा नया 1610-1850, सोयाबीन नया 4050 -4500, सरसों 4990-5450, अलसी 4010-4600, कलौंजी 13800-16000, धान नया (1509) 25050-3250 रुपए/क्विंटल का रहा।
ग्वार 4530-5300, चना देशी बेस्ट 5350-5850, चना मौसमी 5210-5750, चना पेप्सी 5010-5850, उड़द नया 5500-8425, उड़द पुराना 4100-7500, मूंग नया 6100-7500 रुपए/क्विंटल बिका ।
मक्का लाल नई 1425-1900, देशी लाल बेस्ट 2210-2300, मक्का सफेद 1710-2200, ज्वार शंकर 2000-2300, मैथी 5530-6200, तिल्ली पुरानी 11100-13500, नई 13100-15500, धनिया रेनडेमेज 5420-5700, धनिया बादामी 5510-6300, धनिया ईगल 6210-6500, धनिया रंगदार 6505-7500 रुपए/क्विंटल का रहा।
नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी 14 अक्टूबर के है। मंडी भाव और किसान समाचार अपने पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: 👉 यहाँ पर दबाएँ
(Disclaimer) : यहां दिए गए भाव व्यापारियों व अन्य स्रोतों के मुताबिक उपलब्ध कराए गए हैं। भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।