Kota Mandi Bhav 6 June 2024: सोयाबीन, चना व सरसों में तेजी, सोना चांदी हुआ सस्ता

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

कोटा मंडी भाव 6 जून 2024 : नमस्कार किसान साथियों! कोटा भामाशाहमंडी में सोयाबीन और चना भाव 50-50 रुपये जबकि सरसों 100 प्रति क्विंटल तेज बिकी । मंडी में विभिन्न फसलों की कुल आमदन 50 हजार कट्टे की रही। लहसुन की आवक 9000 कट्टे लहसुन का भाव 4000 से 18000 रुपए क्विंटल का दर्ज किया गया। आइये देखें कोटा मंडी विभिन्न फसलों का भाव क्या कुछ है…

चना देशी भाव 5800 से 6601 रुपये, चना मौसमी भाव 5800 से 6600 रुपये, चना पेप्सी भाव 5800 से 6600 रुपये, मूंग भाव 6500 से 7000 रुपये, उड़द भाव 5000 से 9300 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गेहूं भाव 2450 से 2600 रुपये, जौ भाव 1900 से 2150 रुपये, सरसों भाव 4500 से 5750 रुपये, बाजरा भाव 2000 से 2250 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन भाव 4200 से 4601 रुपये, अलसी भाव 4800 से 5250 रुपये, ज्वार शंकर भाव 2200 से 2700 रुपये, ज्वार सफेद भाव 4500 से 5000 रुपये, मक्का भाव 2000 से 2150 रुपये, तिल्ली भाव 11500 से 13500 रुपये, मैथी भाव 5000 से 5600 रुपये, कलौंजी भाव 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

धनिया नया सूखा बादामी भाव 6400 से 6800 रुपये, धनिया नया ईगल भाव 6800 से 7000 रुपये, धनिया रंगदार भाव 7000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

धान सुगंधा भाव 2400 से 2751 रुपये, धान (1509) भाव 2800 से 3251 रुपये, धान (1718) भाव 3600 से 4151 रुपये, धान पूसा भाव 2200 से 3251 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कोटा सर्राफा बाजार सोने-चांदी के भाव

कोटा स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी में गिरावट रही । जेवराती सोने का दाम 200 रुपए टूटकर 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 900 रुपये सस्ती होकर 87,100 रुपये किलो रही। सोने चांदी की ये क़ीमतें टैक्स व अन्य खर्चे से पहले की है ।

Disclaimer :  उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल के है। कोटा मंडी भाव और किसान समाचार अपने पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: 👉 यहाँ पर दबाएँ

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।