Kota Mandi Bhav Update 30 June 2023: प्रदेश की कोटा भामाशाह मंडी में कल गुरुवार को विभिन्न प्रमुख कृषि जिंसों की आमदन घटकर 40 हजार कट्टे की रह गई । सरसों का भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 5250 रुपए बोला गया जबकि अन्य जिंसों के दाम तक़रीबन स्थिर रहे । वहीं लहसुन की आवक 4 हजार कट्टे व भाव 3000 से 12000 रुपए प्रति क्विंटल तक के रहे ।
धनिया रेनडेमेज 4300- 4850, धनिया बादामी 4700-5800, धनिया ईगल 5600-6450, धनिया रंगदार 6000-8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
गेहूं मिल दड़ा लस्टर 2100-2151, गेहूं एवरेज 2151-2301, बेस्ट टुकड़ी 2301-2501, सोयाबीन 4200-5051, बीज क्वालिटी 5100-5300, सरसों 4600-5250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
1509 धान भाव 2700-3100, धान सुगंधा 2500-3000, धान (1718) भाव 3800-4000, धान (1121) भाव 3800-4000, धान (पूसा वन) भाव 3600-4101 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
मक्का लाल 1700-1900, मक्का सफेद 1700-2000, अलसी 3800-4431, ग्वार 4000-4500, मैथी 5400-5800, कलौंजी 14000-16000, जौ 1600-2000, ज्वार नई शंकर 2100-2400, ज्वार सफेद 5000-6800, बाजरा 1900-2200, मसूर 5000-5400, मूंगहरा 6800-8000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चना देशी बेस्ट 4500-4550, चना देशी मीडियम 4350-4500, चना पेप्सी 4500-4800, चना मौसमी 4400- 4600, चना कांटा 4300-4350, उड़द एवरेज 3600-6800, उड़द बेस्ट 6000-7000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी 29 जून के है।
इसे भी पढ़े : केंद्र का किसानों को तोहफा: गन्ने की MSP में प्रति क्विंटल 10 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान






