कोटा मंडी 29 जून 2023: धनिया में तेजी, सरसों सोयाबीन मंदा, जाने सभी कृषि जिंसों के दाम

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kota Mandi Bhav 29 June 2023: कोटा भामाशाह मंडी में कल यानी बुधवार को विभिन्न कृषि जिंसों की कुल आमदन करीब 50 हजार कट्टे पर स्थिर रही । NCDEX वायदा में जारी तेज से कल धनिया की कीमत में प्रति क्विंटल 150 रुपए की तेजी देखने को को मिली । बीते 3 कारोबारी में धनिया के भाव में 400 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। जबकि लिवाली कमजोर रहने से कल सरसों एवं सोयाबीन के दामों में प्रति क्विंटल क्रमश: 50-50 रुपए की गिरावट दर्ज की गई ।

लहसुन की बात करें तो आवक 6,000 कट्टे आसपास व क्वालिटी अनुसार भाव 3000 से 12000 रुपए प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया ।

गेहूं मिल दड़ा लस्टर ₹2101 से ₹2151, गेहूं एवरेज ₹2151 से ₹2301, बेस्ट टुकड़ी ₹2301 से ₹2501, जौ ₹1600 से ₹2000, सोयाबीन ₹4200 से ₹5051, बीज क्वालिटी ₹5100 से ₹5300, सरसों ₹4400 से ₹5000 प्रति क्विंटल का रहा।

यह भी पढ़े : केंद्र का किसानों को तोहफा: गन्ने की MSP में प्रति क्विंटल 10 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान

धान (1509) ₹2700 से ₹3100, धान सुगंधा ₹2500 से ₹3000, धान (1718) ₹3800 से ₹4000, धान (1121) ₹3800 से ₹4000, धान (पूसा वन) ₹3600 से ₹4101 प्रति क्विंटल का रहा।

मक्का लाल ₹1700 से ₹1900, मक्का सफेद ₹1700 से ₹2000, अलसी ₹3800 से ₹4431, ग्वार ₹4000 से ₹4500, मैथी ₹5400 से ₹5800, कलौंजी ₹14000 से ₹16000, ज्वार नई शंकर ₹2100 से ₹2400, ज्वार सफेद ₹5000 से ₹6800, बाजरा ₹1900 से ₹2200, मसूर ₹5000 से ₹5400, मूंगहरा ₹6800 से ₹8000 प्रति क्विंटल का रहा।

चना देशी बेस्ट ₹4500 से ₹4550, चना देशी मीडियम ₹4350 से ₹4500, चना पेप्सी ₹4500 से ₹4800, चना मौसमी ₹4400 से ₹4600, चना कांटा ₹4300 से ₹4350, उड़द एवरेज ₹3600 से ₹6800, उड़द बेस्ट ₹6000 से ₹7000 प्रति क्विंटल का रहा।

धनिया रेनडेमेज ₹4300 से ₹4850, धनिया बादामी ₹4700 से ₹5800, धनिया ईगल ₹5600 से ₹6450, धनिया रंगदार ₹6000 से ₹8000 प्रति क्विंटल रहा।

यह भी पढ़े : Mustard Price: वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में तेजी और तेल मिलों की खरीदारी से सरसों में उछाल जारी

नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी 28 जून के है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now