कोटा मंडी 21 जून 2023: गेहूं , सोयाबीन व धनिया में तेजी, अन्य कृषि जिंसों के दाम स्थिर

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kota Mandi Bhav 21 June 2023: भामाशाह मंडी में कल मंगलवार को कृषि जिंसों की आवक बढ़कर 65 हजार कट्टे पर पहुंच गई । मंडी में कल गेहूं 30 रुपये तेज, सोयाबीन 21 रुपये तेज, धनिया 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई । लहसुन की आवक 8,000 कट्टे व भाव लहसुन 3000 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रहा ।

गेहूं मिल दड़ा लस्टर 2101 से 2201, गेहूं एवरेज 2201 से 2351, बेस्ट टुकड़ी 2351 से 2551, सोयाबीन 4200 से 5171, बीज क्वालिटी 5200 से 5400, सरसों 4400 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।

धान (1509) 3000 से 3200, धान सुगंधा 2500 से 3200, धान (1718) 3800 से 4100, धान (1121) 3800 से 4000, धान (पूसा वन) 3600 से 4301 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।

मक्का लाल 1700 से 1900, मक्का सफेद 1700 से 2000, अलसी 3800 से 4200, ग्वार 4000 से 4500, मैथी 5400 से 5800, कलौंजी 12000 से 14000, जौ 1600 से 2000, ज्वार नई शंकर 2100 से 2400, ज्वार सफेद 5000 से 6800, बाजरा 1900 से 2200, मसूर 5000 से 5400, मूंगहरा 6800 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।

चना देशी बेस्ट 4550 से 4600, चना देशी मीडियम 4350 से 4500, चना पेप्सी 4500 से 4900, चना मौसमी 4400 से 4600, चना कांटा 4300 से 4350, उड़द एवरेज 3600 से 6800, उड़द बेस्ट 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।

धनिया रेनडेमेज 4000 से 4500, धनिया बादामी 4700 से 5350, धनिया ईगल 5400 से 6000, धनिया रंगदार 6000 से 9000 प्रति क्विंटल रहा।

इसे पढ़े : Wheat Price Hike: गेहूं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार को आयात शुल्क हटाने का सुझाव

नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी 20 जून के है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now