Kota Mandi Bhav Update 20 july 2023: भामाशाह मंडी में कल बुधवार को गेहूं भाव में 25 रुपए, धनिया में 100 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया वहीं सोयाबीन में 100, चना में 50 रुपए और लहसुन में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। लहसुन 4000 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल बिका।
मंडी में सभी कृषि जिंसों (agricultural commodities) की दैनिक आवक की बात करें तो कल मंगलवार के मुक़ाबले 5 हजार कट्टे कम होकर कुल आमदन 35 हजार कट्टे की हुई। लहसुन की आवक 4000 कट्टे के क़रीब ही रही।
ज़रूरी सूचना :
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि दिगम्बर जैन आचार्य कमल कुमार नंदी की निर्मम हत्या के विरोध में आज गुरुवार को भामाशाह मंडी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक निलामी कार्य स्थगित रहेगा।
कोटा मंडी भाव रुपए/क्विंटल में
गेहूं मिल दड़ा लस्टर भाव 2170 से 2225, गेहूं एवरेज 2225 से 2350, बेस्ट टुकड़ी 2350 से 2551, सोयाबीन 4000 से 4850, सरसों 4700 से 5301, ग्वार 4000 से 4800, जौ 1600 से 2000 रुपये का दर्ज किया गया।
1509 धान भाव 2500 से 3100, सुगंधा धान 2500 से 2901, 1718 धान 3000 से 4001, 1121 धान 3300 से 3900, पूसा वन धान 3600 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।
चना देशी बेस्ट 4500 से 4600, चना देशी मीडियम 4400 से 4550, चना पेप्सी 4500 से 4800, चना मौसमी 4400 से 4650, चना कांटा 4300 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।
धनिया रेनडेमेज 5000 से 5500, धनिया बादामी 5600 से 6200, धनिया ईगल सूखा 6100 से 6500, धनिया रंगदार 7500 से 8000 प्रति क्विंटल रहा।
उड़द एवरेज 3600 से 7000, उड़द बेस्ट 6000 से 7600, मक्का लाल 1700 से 1900, मक्का सफेद 1800 से 2150, अलसी 4000 से 4500, मैथी 5000 से 6500, कलौंजी 15000 से 17000, ज्वार नई शंकर 2100 से 2400, ज्वार सफेद 3000 से 6500, बाजरा 1900 से 2200, मसूर 5000 से 5800, मूंगहरा 6500 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल।
Read Also: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज कितना चढ़ा 20, 22, 24 कैरेट गोल्ड का रेट
नोट : उपरोक्त सभी कृषि जिंसों के भाव कल यानी 19 जुलाई के है।