Kota Mandi News Today: दिवाली पर्व पर प्रदेश की कोटा भामाशाह मंडी में बीते हफ्ते से इस सीजन में कृषि जिंसों की अब तक की सर्वाधिक आवक देखने को मिल रही है। मंडी परिसर में जिंसों की बम्पर आवक के चलते मंडी के गेट बंद करने नौबत आ गई। जिसके चलते मंडी के बाहर कृषि जिंसों से भरे सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गई है । किसानों के मुताबिक 10 से 12 घंटे तक कतार में लगे रहने के बाद भी उन्हें मंडी में प्रवेश नहीं मिल पाया। दीपावली पर्व के चलते भामाशाह मंडी अब 7 दिन के लिए बंद रहेगी।
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि खरीफ फसलों के निकालने के बाद बीते सोमवार से मंडी में कृषि जिंसों की 1 लाख से 1.50 लाख बोरी की आवक प्रतिदिन हो रही है। आवक के मुकाबले माल का उठाव नहीं होने से मंडी में जाम की स्थिति बन रही है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8 बजे मंडी का गेट खोलकर कुछ वाहनों को प्रवेश दिया और फिर से गेट बंद कर दिया। मंडी में दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक कृषि जिंसों से भरे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा ताकि माल का उठाव किया जा सके।
दिवाली पर इतने दिन बंद रहेगी मंडिया
दीपावली पर्व के कारण राजस्थान हरियाणा सहित देशभर की लगभग सभी मंडियों में 3 से 7 दिन तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी में लेकर जाने की सोच रहे हैं, तो अभी रूक जाएं या फिर मंडी समिति में कन्फर्म कर लें, कहीं आपकी मंडी बंद तो नही।
इसे भी पढ़े : Cotton Price: धनतेरस पर नरमा कपास मंदा, देखें आज के लाइव मंडी रेट
जानकारी के मुताबिक राजस्थान प्रदेश की अधिकतर कृषि उपज मंडियों में दीपावली का अवकाश घोषित कर दिया है, जिसके तहत मंडिया आज यानी 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक बंद रहेगी। कुछ मंडियों में यह अवकाश 29 अक्टूबर तक का रहेगा , इसलिए कृषि उपज मंडी में माल लेकर जाने से पहले मंडी खुली होने की जानकारी ले लें, ताकि आपको बेवजह परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।







