Kisan Vikas Patra 2023: भारत सरकार, डाक विभाग (India Post) द्वारा देश में अनेक सेविंग योजनाएं चलाई जा रही है। इन स्कीमों में से पोस्ट ऑफिस द्वारा एक खास सेविंग स्कीम “किसान विकास पत्र” (KVP) के नाम से चलाई जा रही। इसमें आपको Fixed Deposit (FD) से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। आपका Investment किया हुआ पैसा 120 महीनों (10 years) में दोगुना हो जाता है। डाकघर में Kisan Vikas Patra में निवेश करने पर आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।
केवीपी में 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत
किसान विकास पत्र के जरिये आप किसी भी Post Office में जाकार न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है, निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई आप जितना मर्जी इसमें निवेश कर सकते है ।
भारतीय डाक की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, देशभर के तकरीबन 1.5 लाख से ज्यादा डाकघरों में किसान विकास पत्र में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध है ।
कौन खुलवा सकता है खाता
किसान विकास पत्र खरीदने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना होगा । भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा है वो सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकता है । यह अकाउंट आप व्यक्तिगत तौर या नाबालिग के नाम से भी खुलवा सकते हैं । इसके अलावा तीन वयस्क तक मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं ।
जरुरी दस्तावेज
यदि आप भी किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार कार्ड, रेसिडेंशियल प्रूफ, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
किसान विकास पत्र में निवेश का फायदा (Benefits of Kisan Vikas Patra)
- यह निवेश योजना है ।
- 18 साल या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकता है।
- किसान विकास पत्र में फिलहाल 7.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
- मैच्योरिटी की अवधि 120 महीने है ।
- आप चाहे तो पैसा मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं।
- किसान विकास पत्र की मेच्योरिटी (लॉक-इन) केवीपी सर्टिफिकेट जारी करने की तारीख से 30 महीने यानी ढाई साल के बाद एन कैश किया जा सकता है।
- इस निवेश स्कीम में आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
- 50,000 रुपये से अधिक के निवेश के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
- यदि आप 10 लाख या इससे ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा, जिसमें ITR, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट देनी होगी।
- इसमें इनकम टैक्स कानून की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स छूट ले सकते हैं।
Important Links:
Kisaan Vikas Patra Rules | Click Here |
Kisaan Vikas Patra Application Form PDF | Download Here |
किसान विकास पत्र पर कितना ब्याज मिल रहा है?
वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसान विकास पत्र पर सलाना 7.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा है।
किसान विकास पत्र में कितने साल में पैसा डबल होता है?
इस स्कीम के तहत मौजूदा 7.2 फीसदी की दर से ब्याज आपके द्वारा निवेश की गई पूँजी 120 महीनों यानी 10 साल में दोगुनी हो जाती है।
Web Title: Kisan Vikas Patra 2023 This scheme will double your money, know the benefits of Kisan Vikas Patra Scheme