Kisan Aandolan News: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किये गये 3 नये कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए लम्बें समय से देश में किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। किसान संगठनों और सरकार के बीच लम्बें समय से कृषि कानूनों को लेकर खिचातानी चल रही है , दोनों के बीच अनेक दौर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन सभी बेनतीजा रही।
किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार 23 फरवरी को राजस्थान के सीकर में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महा-पंचायत को संबोधित करते हुए ऐलान किया की “अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार संसद का घेराव करेंगे । उन्होंने कहा की अबकी बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे।” इसके लिए उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा, क्योंकि किसी भी वक्त दिल्ली जाने का आह्वान किया जा सकता है।
किसान इंडिया गेट के आसपास के पार्कों में करेगा खेती :टिकैत
राकेश टिकैत ने सरकार को ललकारते हुए कहा की “संसद के बाहर जहां आज से 32-33 साल पहले 1988 में आंदोलन हुआ था वहां पर इंडिया गेट के आसपास जो पार्क है उनमें किसान ट्रैक्टर चलाएगा और खेती करेगा, या तो सरकार बिल वापस ले ले और MSP पर कानून बना दे नही तो दिल्ली की घेराबंदी पक्की हो गई है। घेराबंदी की तारीख कौनसी होगी ये संयुक्त मोर्चा तय करेगा।