Pashupalan Subsidy 2023: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी, ऐसे मिलेगा लाभ, यहाँ करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Pashupalan Subsidy 2023 : भारत में केंद्र और राज्य सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, क्योंकि देश प्रमुख रूप से कृषि-आधारित है यहाँ की अधिकांश आबादी खेती में लगी हुई है। अनेक किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन (Animal Husbandry) में भी लगे हुए हैं, जो बाजार में दूध बेचकर अच्छी-खासी आमदनी कर रहे है। कुछ बड़े-बड़े किसान भी डेयरी फार्मिंग स्थापित करके लाभ कमा रहे हैं। झारखंड सरकार (Jharkhand Govt) ने हाल ही में पशुपालन में शामिल किसानों और गैर-किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। इससे किसानों को बेहद कम निवेश में लाभदायक पशुपालन का व्यवसाय शुरू करने में मिलेगी । आइये जाने, क्या है सरकार का प्लान

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना झारखंड

योजना का नामMukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana Jharkhand
शुरू की गईमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा
संबंधित विभागकृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यकिसानों की आय में वृद्धि करना
अनुदान राशि75% से 90% तक
अधिकारिक वेबसाइटhttps://mpvyjharkhand.in/

पशुपालन पर 90 प्रतिशत की सब्सिडी (Pashupalan Subsidy)

झारखंड प्रदेश के लाखों लोग खेती के साथ पशुपालन व डेयरी फार्मिंग से जुड़कर दूध का व्यवसाय कर रहे है । ऐसे में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के इन को राहत देते हुए सस्ती दरों पर पशु दिलाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। ताकि अधिक से अधिक किसान गाय-भैंस खरीदकर दूध का व्यवसाय शुरू कर अतरिक्त आय अर्जित कर अपनी आमदनी बढ़ा सके। झारखंड राज्य सरकार द्वारा पशु खरीदने पर 90 प्रतिशत तक कि सब्सिडी दी जा रही है।

Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana Jharkhand

किसान को देनी होगी पशु ख़रीदने के लिए इतनी रकम

झारखंड में “मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना” के तहत किसान सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सुरेन का कहना है कि झारखंड की बड़ी आबादी गांव से जुड़ी हुई है। खेती के साथ पशुपालन किसानों के लिए कमाई का बेहतरीन स्रोत है। इससे किसान अपनी आय बढ़ाकर किसान कृषि क्षेत्र का बेहतर विकास कर सकते हैं।

ऐसे में राज्य सरकार द्वारा किसानों को मवेशियों (गाय भैंस) की खरीद पर 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। किसान को पशु खरीदने पर कुल राशि का महज 10% ही देना होगा यानि 1 लाख रुपये की पशु की कीमत है तो सब्सिडी से किसान को वह पशु महज 10,000 रुपये में मिल जाएगा।

ऐसे मिलेगा सब्सिडी का लाभ

झारखंड की सुरेन सरकार राज्य में महिला किसानों को पशुपालन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। ऐसे में महिलाओं को पशुपालन का कार्य शुरू करने के लिए उन्हें पशु खरीदने पर 90% तक सब्सिडी प्रदान की जायेगी , जबकि अन्य वर्ग के लोगों के लिए सब्सिडी की राशि 75 प्रतिशत है । राज्य सरकार के अधिकारियों के अधिकारियों के द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ केवल झारखंड राज्य के किसान ही ले सकते हैं। इसके लिए किसानों को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

यहाँ करें आवेदन

इच्छुक किसान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान गव्य विकास अधिकारी के कार्यालय पर भी जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now