Jaipur Mandi: सप्लाई कमजोर होने से गेहूं में 75 रुपए तक का उछाल, सरसों भाव में गिरावट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जयपुर मंडी भाव अपडेट 29 सितंबर 2024: सप्लाई कमजोर होने से शनिवार को जयपुर मंडी में गेहूं मिल डिलीवरी में 50 से 75 रुपए क्विंटल की तेजी रही। गेहूं दडा भी मजबूत हो गया। आयातित खाद्य तेल में नरमी से सरसों मिल डिलीवरी 25 रुपए क्विंटल उतर गई, हालांकि सरसों कच्ची घाणी तेल पूर्व स्तर पर रहा। सरसों खल (KHAL) भी 20 रुपए टूटकर 2615-2620 रुपए पर आ गई। कांडला पोर्ट पर पाम ऑयल 150 तथा सोया रिफाइंड तेल 50 रुपए सस्ता हो गया। सामान्य कारोबार से ग्वार सीड, चना व दाल-दलहन तथा चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ।

तेल-तिलहन के दाम : सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 7025-7050, सरसों कच्ची घाणी तेल 14600-14610, सरसों ऑइल एक्सपेलर14500-14510, कांडला पोर्ट पाम ऑयल 12850, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 12300, कोटा सोया रिफाइंड 12800, मूंगफली तेल बीकानेर 14400 रुपए प्रति क्विंटल।

जयपुर मंडी भाव ( प्रमुख कृषि जिंसों का रेट रु./क्विं.)

फसलेंन्यूनतम रेट (रु./क्विं.)अधिकतम रेट (रु./क्विं.)
ग्वार जयपुर लाइन55755650
ग्वारगम जोधपुर लाइन1160011600
गेहूं मिल डिलीवरी29002925
गेहूं दड़ा28752900
जौ लूज22002300
मक्का लाल27002800
बाजरा23002400
ज्वार पीली29003000
मूंग मिल डिलीवरी70007500
मोठ57006200
चौला80008500
उड़द80008500
चना जयपुर लाइन79008100
मूंग मोगर950010500
मूंग छिलका85009500
उड़द मोगर1100013000
अरहर दाल1300015000
चना दाल मीडियम90009050
चना दाल बोल्ड97509800

गुड़-चीनी का दाम : चीनी का रेट 4070-4300, गुड़ का रेट 4350-4450 रुपए प्रति क्विंटल (टैक्स पेड) पर स्थिर रहा ।

Disclaimer : यहां दिए गए फसलों के रेट व्यापारियों ( Broker ) व अन्य स्रोतों के मुताबिक उपलब्ध कराए गए हैं। भाव में क्वालिटी अनुसार मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now