ताज़ा खबरें:

क्या बेकार है नैनो यूरिया ? पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वीरेन्द्र सिंह लाठर ने सर्वोच्च न्यायालय से की जांच की मांग

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नैनो यूरिया : देश के प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, तकनीकी तौर पर नैनो यूरिया (nano urea) पहले से प्रचलित दानेदार यूरिया का विकल्प नही बन सकता और ना ही कृषि विश्वविद्यालयों व संस्थानो ने इसे अपनी फसलो की सम्रग सिफारिश मे अनुशंसित किया है।

आर्थिक तौर पर भी नैनो यूरिया किसान हितेषी नही है, क्योकि आधे लीटर नैनो यूरिया का दाम 230 रुपये है जो कि दानेदार यूरिया के एक बेग (45 किलो) के दाम के लगभग बराबर ही है। इन सब तथ्यों के बावजूद, सरकार द्वारा नैनो यूरिया का दुष्प्रचार दुर्भाग्यपूर्ण और सहकारी संस्था इफको द्वारा इसका उत्पादन और किसानों को ज़बरदस्ती बेचना, प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 का खुला उल्लंघन है। जो देश की खाद्य सुरक्षा के लिए घातक साबित हो सकता है। इसलिए राष्ट्रीय हित में माननीय सर्वोच्च न्यायालय को नैनो यूरिया की जांच जल्दी करवानी चाहिए।

कृषि रसायन विज्ञान के अनुसार, रासायनिक रूप में एक बैग (45 किलो) यूरिया में 46% नाइट्रोजन होती है, जिसका मतलब है कि 45 किलोग्राम यूरिया में लगभग 20 किलोग्राम नाइट्रोजन है। इसके विपरीत, 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया में 4% नाइट्रोजन की दर से कुल 20 ग्राम नाइट्रोजन होती है। तब सामान्य सी बात है कि नैनो यूरिया की 20 ग्राम नाइट्रोजन दानेदार यूरिया की 20 किलोग्राम नाइट्रोजन की भरपाई कैसे कर सकती है।

जहां तक इफको द्वारा नैनो यूरिया के फसलों के पत्तों पर छिड़काव के कारण ज्यादा प्रभावशाली होने के खोखले दावों की बात है तो दानेदार यूरिया भी पूरी तरह से पानी मे घुलनशीन होने से 2-5% छिड़काव की सिफारिश कृषि विश्वविद्यालय ने सभी फसलों में पहले ही की हुई है, यानी जो तथाकथित लाभ 230 रुपये दाम वाला आधा लीटर नैनो यूरिया छिड़काव से मिलेंगा, उसे किसान मात्र 10 रुपए दाम के 2 किलो दानेदार यूरिया ( 2% यूरिया) प्रति एकड़ छिड़काव द्वारा पहले से ही ले रहे है।

Latest News on Nano Urea
Latest News on Nano Urea

कृषि विज्ञान के अनुसार, पौधों को प्रोटीन बनाने के लिए नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है, दलहन जैसी फसलों में लगभग पूरा स्रोत मिट्टी के बैक्टीरिया से प्राप्त करते हैं। जो पौधे की जड़ों में रहते हैं और वायुमंडलीय नाइट्रोजन को तोड़ने की क्षमता रखते हैं, या फिर अनाज व दुसरी फसलो में यूरिया जैसे रसायनों से पौधों नाइट्रोजन प्रयोग करके ज्यादा उत्पादन करते है।

भूमि मे नाइट्रोजन की कमी से अनाज, तिलहन, आलू आदि फसलों की उन्नत किस्मों के उत्पादन में 50- 60% तक की कमी देखी गई है। भारत जैसे 135 करोड़ घनी आबादी वाले देश मे, जहां वर्ष 2022 में जल्दी गर्मी आने से मात्र 5% गेहूं उत्पादन में कमी होने से ही, जब सरकार को खाद्य सुरक्षा खतरे की आहट सुनाई देने लगे, तब तकनीकी रूप से बेकार नैनो यूरिया का सरकार द्वारा उत्पादन और विपणन देश की खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित होगा। क्योंकि एक टन गेहूं चावल, मक्का उत्पादन के लिए फसलो को लगभग 20-25 किलोग्राम नाइट्रोजन की जरूरत होती है, फसलों की उन्नत किस्में मे भी यूरिया की प्रभावशीलता मात्र 60% तक ही होती है।

3 सितम्बर 2022 के “दी हिन्दू अखबार” में छपे लेख मे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मृदा विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एनके तोमर ने कहा, भले ही काल्पनिक रूप में, आधा लीटर सरकारी नैनो यूरिया 100% प्रभावी रूप से पौधों को उपलब्ध हो, लेकिन यह केवल 368 ग्राम अनाज पैदा करेगा। इसलिए, नैनो यूरिया पर किये जा रहे सरकारी प्रयास सार्वजनिक धन की बबार्दी होती है।

इफको के नैनो यूरिया पर दावे निराधार है और किसान व कृषि के लिए विनाशकारी होगा। इस बारे प्रोफेसर तोमर द्वारा नीति आयोग को लिखे पत्र का सरकार ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए इस राष्ट्रिय विरोधी वैज्ञानिक व प्रशासनिक घोटाले की जांच माननीय सर्वोच्च न्यायालय को राष्ट्रीय हित में जल्दी से जल्दी करवानी चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : बढ़ते कदम न्यूज़ पेपर, चंडीगढ़ , डॉ. वीरेन्द्र सिंह लाठर पूर्व प्रधान वैज्ञानिक ICAR – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां पहले से प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं।emandirates.com इसकी पुष्टि नहीं करता। इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

नोट : नैनो यूरिया पर किसान साथी अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

3 thoughts on “क्या बेकार है नैनो यूरिया ? पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वीरेन्द्र सिंह लाठर ने सर्वोच्च न्यायालय से की जांच की मांग”

  1. There seems to be logic in Prof Lather ‘s claim. The effectiveness of nano urea should be validated by national level laboratories. IFFCO is more of a marketing agency.

    Reply
  2. The claims of effectiveness of nano urea should be cross checked at the national level laboratories. IFFCO is more of procuring and marketing agency.

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now