Gold Price on Dhanteras: धनतेरस पर सोना महंगा हुआ या सस्ता? जानें आज क्या है गोल्ड का रेट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold-Silver Price on Dhanteras: ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत घटने से आज धनतेरस पर एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) वायदा पर सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

MCX वायदा पर आज दिसंबर कांट्रेक्ट 49 रुपये टूटकर 60233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, खबर लिखे जाने के दौरान दिसंबर कांट्रेक्ट 374 रुपये टूटकर 59908 रुपये प्रति 10 ग्राम पीरी कारोबार करता नजर आया। जबकि चांदी का दिसंबर कांट्रेक्ट 215 रुपये की गिरावट के साथ 70998 रुपये प्रति किलों पर खुली, जो इस समय 720 रुपये की गिरावट के साथ 70493 रुपये प्रति किलों पर कारोबार कर रही है।

वहीं, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी सोना 15.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,954.70 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 0.36 डॉलर की गिरावट के साथ 22.55 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है ।

Aaj ka Sone ka Bhav 10-11-2023

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ आज 24 कैरेट सोने का भाव कल के बंद के मुक़ाबले 143 रुपये तेज होकर 60240 रुपये पर बंद हुआ। जाने! आज के गोल्ड सिल्वर के दाम क्या है…

सोना10 नवंबर9 नवंबरबदलाव
24 कैरेट6024060097+143
23 कैरेट5999959856+143
22 कैरेट5518055049+131
18 कैरेट4518045073+107
14 कैरेट3524035157+83
चांदी7041670300+116
सोर्स : ibjarates

नोट : उपरोक्त प्रकाशित सोने का भाव रुपये/10 ग्राम और चांदी 1kg का है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now